- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विंध्याचल एक्सप्रेस चार दिन के लिए...
विंध्याचल एक्सप्रेस चार दिन के लिए निरस्त - कई यात्री गाडिय़ों के संचालन में परिवर्तन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल के अधीन मलखेडी स्टेशन में रेलवे ट्रैक के नान इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण यात्री गाडिय़ों के संचालन में परिवर्तन किया जा रहा है। जिसके चलते इटारसी से आकर जबलपुर से कटनी, दमोह, सागर, बीना मार्ग से भोपाल जाने वाली विन्ध्याचल एक्सप्रेस 25 से 28 जून तक निरस्त कर दी गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि वापसी में भी विन्ध्याचल एक्सप्रेस जबलपुर होकर इटारसी के लिए 26 से 29 जून तक बंद रहेगी। इसी क्रम में जबलपुर से 28 जून को चलने वाली जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल भी कटनी मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी होकर सोमनाथ जाएगी तथा 26 एवं 28 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से चलने वाली सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल भी उक्त परिवर्तित मार्ग इटारसी होकर जबलपुर आएगी। 27 जून को रीवा से चलने वाली रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर (इंदौर) एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग कटनी से जबलपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी तथा डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस भी जबलपुर होकर रीवा तक चलेगी। इसी तरह 26 जून को क्षिप्रा एक्सप्रेस इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल भी इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य हावड़ा को जाएगी और यही ट्रेन हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस भी कटनी-जबलपुर-इटारसी मार्ग से इंदौर के लिए चलेगी। 25 जून को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस भी बीना मार्ग की जगह परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कटनी होकर दरभंगा के लिए चलेगी और 26 जून से 29 जून तक कटनी-बीना-कटनी पैसेंजर भी आंशिक रूप से निरस्त होकर बीना की जगह खुरई में ही समाप्त होकर खुरई से ही वापस चलेगी।
रीवा-इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें जल्द होंगी शुरू - कोरोनाकाल में बंद पड़ी ट्रेनों को एक बार फिर चालू करने की तैयारी हो रही है। रेल प्रशासन द्वारा की गई तैयारी के हिसाब से एक सप्ताह के भीतर जबलपुर से आधा दर्जन ट्रेन चलने की पूरी संभावना है। रेल प्रशासन ने जबलपुर-रीवा इंटरसिटी के साथ ही जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी, जबलपुर-पुणे, जबलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर ली है।
21 दिनों में पकड़ाए 71 हजार बेटिकट यात्री - जबलपुर रेल मंडल ने जून माह में बिना टिकट यात्रियों को पकडऩे का रिकॉर्ड बनाते हुए 21 दिनों में 71 हजार से अधिक बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों को पकडकर पाँच करोड़ 54 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।
Created On :   25 Jun 2021 3:28 PM IST