- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन का उल्लंघन ऊपर से पुलिस से...
लॉकडाउन का उल्लंघन ऊपर से पुलिस से अभद्रता - शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सामने आए मामले
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण को रोकने शासन द्वारा लॉकडाउन तो लगाया गया है, लेकिन आम लोग इसका लगातार उल्लंघन भी कर रहे हैं और विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैकिंग में लगे पुलिस जवानों से खासी अभद्रता भी दिखा रहे हैं।
महिला ने जड़ा पुलिस कर्मी को थप्पड़
- ओमती थानांतर्गत तीन पत्ती चौक पर चैकिंग में लगे पुलिस जवानों ने बाइक क्रमांक एमपी-20 एनएम 3578 पर सवार अमजद एवं उसकी पत्नी को रोककर पास माँगा। इस पर अमजद ने यहाँ तैनात मो. सलमान को नगर निगम का कार्ड फेंककर दिया और इसका विरोध करने पर उक्त पति-पत्नी ने गालियाँ देते हुए सलमान को जोरदार थप्पड़ मारकर देख लेने की धमकी दी और भाग निकले। पुलिस ने आरोपी अमजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पिता-पुत्र ने की पुलिस से अभद्रता
इसी तरह संजीवनी नगर थानांतर्गत गुलौआ चौक पर बीती रात 9 बजे बीटी कम्पाउण्ड निवासी 64 वर्षीय पवन सोनी अपनी पत्नी ममता एवं बेटे शुभम व सुमित सोनी के साथ टहलने निकले थे, जिन्हें ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रोका और सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने को कहा, तो उन सभी ने किसी भी आदेश को मानने और पुलिस कर्मियों द्वारा बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए अभद्रता की।
मोपेड सवार महिला ने की अभद्रता
लार्डगंज थाना क्षेत्र में लगी वाहन चैकिंग टीम के साथ एक सफेद रंग की मोपेड पर सवार महिला ने पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए रोकने पर अभद्रता कर दी। इस दौरान टीआई एवं अन्य पुलिस जवानों ने महिला को समझाया, तब कहीं जाकर वह शांत हुई।
बेवजह घूम रहे 158 गए जेल
बिना वजह सड़कों पर घूम रहे 158 लोगों को पुलिस न अस्थायी जेल में निरुद्ध कराया है। इसी प्रकार 44 लोगों के विरुद्ध 188 भादंवि के तहत कार्रवाई की गई और मुँह में मास्क नहीं लगाने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं करने पर 1956 लोगों पर कार्रवाई कर उनसे 1 लाख 97 हजार 300
रुपए समन शुल्क वसूला गया।
Created On :   24 April 2021 4:38 PM IST