- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वायरल अटैक, 1200 से ऊपर पहुंची...
वायरल अटैक, 1200 से ऊपर पहुंची ओपीडी - 7 हजार से अधिक मरीज पहुंचे जिला चिकित्सालय फुल

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले भर में वायरल इन्फेक्शन तेजी से फैल रहा है। घर-घर में लोग बीमार हैं। जिला चिकित्सालय में दोपहर तक पैर रखने की जगह नहीं रहती है। यहां ओपीडी में रोजाना औसतन 12 सौ मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें आधे से अधिक वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम व अन्य तरह के वायरल इन्फेक्शन से पीडि़त रहते हैं।
हॉस्पिटल में पैर रखने की जगह नहीं
आज भी जिला चिकित्सालय की ओपीडी में शाम 4 बजे तक 1160 मरीज पहुंचे। इनमें से अधिकतर वायरल फीवर से पीडि़त थे। पिछले 15 दिनों से यही स्थिति है। सुबह 9 बजे जो मरीजों की लाइन लगती है तो दोपहर बाद तक भीड़ बनी ही रहती है। इस दौरान ओपीडी पर्ची विंडो, ओपीडी हॉल, दवा विंडों में दोपहर बाद तक लाइन लगी रहती है। मरीजों के साथ एक-दो लोग और रहते हैं। ऐसे में हॉस्पिटल में पैर रखने की जगह नहीं रहती है। पिछले एक सप्ताह में (9 से 14 सितंबर तक) ओपीडी में 6305 मरीज पहुंच चुके हैं। रविवार को ओपीडी बंद रहती है। जबकि सोमवार को 1160 मरीज पहुंचे। इनमें से करीब तीन हजार मरीज जनरल मेडिसिन यानि सर्दी-जुकाम, बुखार आदि से पीडि़त थे। वहीं 9 से 15 सितंबर तक भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 1293 रही।
वार्डों में भी जगह नहीं खाली
इसी तरह का हाल वार्डों का है। मैटरनिटी वार्ड, मेडिकल वार्ड महिला, मेडिकल वार्ड पुरुष में क्षमता अधिक मरीज भर्ती हैं। बेड कम होने के कारण कमरे के बाहर बरामदे में मरीजों को जमीन में भर्ती किया जा रहा है। मैटरनिटी वार्ड के बाहर स्टेशन जैसी स्थिति है। जिला चिकित्सालय की क्षमता 300 बेड की है। वर्तमान में यहां 400 से अधिक मरीज भर्ती हैं।
ऐसे मरीज ज्यादा
जिला चिकित्सालय में रोजाना पहुंचने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा वायरल फीवर फिर सिर दर्द-बदन दर्द, सर्दी-जुकाम, खांसी और पेट में इन्फेक्शन से पीडि़त मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि आद्र्रता बढऩे के साथ ही अनदेखी के चलते वायरल संक्रमण मरीज को अपनी चपेट में ले लेता है। वायरल की चपेट में आने वाले मरीज से दूरी बनाकर रखें।
5 से 10 दिन दिक्कत
शहडोल मेडिकल कॉलेज के एमडी मेडिसिन डॉ. रुपेश गुप्ता ने बताया कि इस समय से सबसे ज्यादा मरीज वायरल इन्फेक्शन के पहुंच रहे हैं। जिला चिकित्सालय में रोजाना आने वाले मरीजों 80 फीसदी वायरल इन्फेक्शन के ही रहते हैं। इनके लक्ष्णों में सर्दी, तेज बुखार, जोड़ों में दर्द खांसी आदि हैं। इस समय वायरल इन्फेक्शन 5 से 10 दिन तक परेशान करता है।
Created On :   17 Sept 2019 1:43 PM IST