- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना टीके के सौदे वाले वायरल...
कोरोना टीके के सौदे वाले वायरल ऑडियो की होगी जाँच
By - Bhaskar Hindi |5 Jun 2021 11:27 AM IST
कोरोना टीके के सौदे वाले वायरल ऑडियो की होगी जाँच
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए 5 हजार के सौदे की बातचीत के ऑडियो के वॉयरल होने के बाद अब जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ऑडियो की जाँच कराए जाने की माँग की गई है। पत्र में कहा गया है कि ऑडियो कोविड टीकाकरण अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से वायरल किया गया। ऑडियो 31 मई को शाम 6.32 बजे जबलपुर के ऑफिशियल पीआरओ व्हॉट्सएप ग्रुप पर शेयर किया गया। जो प्रथम दृष्ट्या शरारती तत्वों द्वारा रिकॉर्ड किया गया प्रतीत होता है। इसलिए साइबर सेल से उक्त ऑडियो के बनाने एवं शेयर करने वालों की जानकारी प्राप्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।
Created On :   5 Jun 2021 4:57 PM IST
Tags
Next Story