- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एमआरआई के दौरान नवनीत राणा की...
एमआरआई के दौरान नवनीत राणा की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर की वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लीलावती अस्पताल में एमआरआई के दौरान निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में बांद्रा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। लीलावती अस्पताल प्रशासन की ओर से की गई शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। देशद्रोह के मामले में गिरफ्तारी के बाद राणा को 12 दिन जेल में बिताने पड़े थे। इसके बाद वे स्पांडिलाइसिस की परेशानी के चलते जमानत मिलने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती हुईं थीं जहां 6 मई की रात उनकी एमआरआई की गई थी। अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर अमित गौड की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 448 और 336 के तहत जबरन दाखिल होने और अपनी हरकत से दूसरों की जान खतरे में डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि नवनीत राणा को रात 10 बजे के करीब रेडियोलॉजी विभाग में एमआरआई के लिए ले जाया गया था। इस दौरान उनके साथ उनके पति रवि राणा, सुरक्षाकर्मी और एक अन्य व्यक्ति भी साथ गए थे। जब नवनीत एमआरआई के लिए लेटी थीं इसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी तस्वीर ले ली जिसे बाद में मीडिया को दे दिया गया साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। शिकायत में कहा गया है कि एमआरआई रूम में धातु की कोई वस्तु ले जाने की इजाजत नहीं है साथ ही यहां वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी नहीं की जा सकती। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी को फोटोग्राफी की इजाजत नहीं दी गई थी। अस्पताल की ओर से सीसीटीवी तस्वीरें पुलिस को सौंप दी गईं हैं जिससे आरोपी की पहचान की जा सके। बता दें कि मामले में शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे और मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर ने भी बांद्रा पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।
Created On :   11 May 2022 9:41 PM IST