वीडियो में कहा था - इसे महाराष्ट्र की जनता और मैं भी हमेशा याद रखूंगा

Viral Rajs speech on social media - It was said in the video
वीडियो में कहा था - इसे महाराष्ट्र की जनता और मैं भी हमेशा याद रखूंगा
सोशल मीडिया पर वायरल राज का भाषण वीडियो में कहा था - इसे महाराष्ट्र की जनता और मैं भी हमेशा याद रखूंगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यह बात अक्टूबर 2017 की है जब मुंबई महानगरपालिका के सात मनसे नगरसेवकों में से 6 को शिवसेना ने अपने पाले में कर लिया था। इससे क्षुब्ध होकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि ‘उद्धव ठाकरे ने यह नीचता पूर्ण कार्य किया है। महाराष्ट्र की जनता इसे भूलेगी नहीं और मैं भी इसे नहीं भूलूंगा।’ अब शिवसेना के 39 विधायकों के बागी होने के बाद सोशल मीडिया पर राज ठाकरे का वह भाषण वायरल हो रहा है। उस वक्त राज ने कहा था कि जब मैंने शिवसेना छोड़ी तो मेरे साथ पार्टी के कई विधायक, नगरसेवक आने के लिए तैयार थे पर मैंने उन्हे मना कर दिया। मै शिवसेना में तोड़फोड़ नहीं चाहता था। शिवसेना को काई नेता बता दें जिसे मैंने अपने साथ आने के लिए फोन किया हो। शिवसेना में हुई बगावत पर मनसे खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर खुशी जता रहे हैं। 
 

Created On :   29 Jun 2022 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story