- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अत्याधुनिक एप से हो हाईकोर्ट और...
अत्याधुनिक एप से हो हाईकोर्ट और जिला अदालतों में वर्चुअल सुनवाई
स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन ने चीफ जस्टिस को भेजा पत्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी ने चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर हाईकोर्ट और जिला अदालतों में अत्याधुनिक एप से वर्चुअल सुनवाई करने की माँग की है। पत्र में कहा गया है कि वर्चुअल एप से सुनवाई होने से अधिवक्ता अपने घर से कोर्ट रूम में होने वाली सुनवाई को देख सकेंगे। स्टेट बार कौंसिल के प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में बड़ी संख्या में अधिवक्ता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कई अधिवक्ताओं की मृत्यु भी हो चुकी है। न्यायाधीशों, न्यायिक कर्मियों और अधिवक्ताओं को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अत्याधुनिक एप से वर्चुअल सुनवाई की माँग की गई है। स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने कहा है कि दिल्ली, गुजरात, पटना और कर्नाटक हाईकोर्ट में अत्याधुनिक एप के जरिए वर्चुअल सुनवाई की जा रही है, जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। इसको देखते हुए मप्र हाईकोर्ट और प्रदेश की जिला अदालतों में भी अत्याधुनिक एप के माध्यम से वर्चुअल सुनवाई की जाए।
Created On :   29 April 2021 4:31 PM IST