जिला अदालत में आज से होगी सीमित मामलों की वर्चुअल सुनवाई

Virtual hearing of limited cases will be held in district court from today
जिला अदालत में आज से होगी सीमित मामलों की वर्चुअल सुनवाई
जिला अदालत में आज से होगी सीमित मामलों की वर्चुअल सुनवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला अदालत जबलपुर में मंगलवार 1 जून से सीमित मामलों में वर्चुअल सुनवाई शुरू होगी।  जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक व सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि न्यायिक अधिकारी प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक न्यायालय में सुनवाई करेंगे। इसके साथ ही जिला अदालत में मंगलवार से फाइलिंग एवं रजिस्ट्री नोटिस की प्रक्रिया का संचालन भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। एमएसीटी प्रकरणों में राजीनामा होने की स्थिति में उन केसों को यथासंभव सुनवाई के लिए किसी भी शनिवार को नियत किया जाएगा। 
इन प्रकृति के प्रकरणों में हो सकेगी सुनवाई 
 जिला अदालत में सिविल और क्रिमिनल मामलों की अपीलें, विचाराधीन बंदियों से संबंधित प्रकरण,  बीस वर्ष या उससे अधिक अवधि से लंबित सभी मामलों की सुनवाई हो सकेगी। ऐसे सभी सत्र, विशेष आपराधिक प्रकरण जो अभियुक्त परीक्षण, बचाव साक्ष्य एवं अंतिम तर्क हेतु नियत हो, जिनमें अभियोजन साक्ष्य समाप्त होने के पश्चात अंतरिम आवेदन के निराकरण हेतु प्रकरण भी शामिल हैं। राजीनामा के मामलों में भी सुनवाई की जाएगी। आदेश के अनुसार रिमांड, जमानत, सुपुर्दनामा एवं दुर्घटना दावा प्रकरणों में जमा क्लेम राशि से संबंधित मामले पूर्व की तरह सुनवाई में लिए जाएँगे। 
सेनिटाइजेशन और साफ-सफाई के बिना शुरू हो रहा काम 
अधिवक्ता तरुण रोहितास ने कहा है कि सेनिटाइजेशन और साफ-सफाई का काम कराए बगैर जिला अदालत में कामकाज शुरू किया जा रहा है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला अदालत का सेनिटाइजेशन और साफ-सफाई में लापरवाही होने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। 
 

Created On :   1 Jun 2021 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story