- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रदेश की अदालतों में अत्याधुनिक एप...
प्रदेश की अदालतों में अत्याधुनिक एप से हो वर्चुअल सुनवाई
By - Bhaskar Hindi |26 May 2021 12:02 PM IST
प्रदेश की अदालतों में अत्याधुनिक एप से हो वर्चुअल सुनवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्टेट बार कौंसिल ने मप्र हाईकोर्ट सहित प्रदेश की जिला एवं तहसील न्यायालयों में अत्याधुनिक एप से वर्चुअल सुनवाई किए जाने की माँग की है। बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के जज एवं ई-कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ और मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को भी पत्र भेजा है। कौंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने कहा है कि अत्याधुनिक एप से वर्चुअल सुनवाई होने से अधिवक्ता कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे। प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता ने बताया कि दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और पटना हाईकोर्ट में अत्याधुनिक एप से सुनवाई की जा रही है। इसको देखते हुए मप्र में भी अत्याधुनिक एप से सुनवाई करने की माँग की गई है।
Created On :   26 May 2021 5:31 PM IST
Tags
Next Story