लाखों लोगों को लुभा रहा है वर्चुअल कजरी महोत्सव, इस गीत ने मचाई धूम

Virtual Kajari Festival is attracting millions of people, this song created a boom
लाखों लोगों को लुभा रहा है वर्चुअल कजरी महोत्सव, इस गीत ने मचाई धूम
लाखों लोगों को लुभा रहा है वर्चुअल कजरी महोत्सव, इस गीत ने मचाई धूम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कजरी महोत्सव के तहत वर्चुअल कजरी की शुरुआत हो चुकी है। उत्तर भारत में बेहद लोकप्रिय लोकगीत कजरी को ऑनलाइन भी लाखों की संख्या में लोग देख सुन रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल कजरी महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। मुंबई बीजेपी के महामंत्री अमरजीत मिश्र की संस्था अभियान पिछ्ले ड़ेढ़ दशक से कजरी महोत्सव का आयोजन कर रही है।इस साल वर्चुअल कजरी महोत्सव का सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण हो रहा है। गायिका संध्या मिश्रा ने जब  प्रसिद्ध कजरी 'मिर्जापुर कईले गुलजार हो, कचौड़ी गली सून कइला बलमू' की तान छेड़ी तो सोशल मीडिया पर देखने वाले लाखों दर्शक श्रोताओं को कुछ समय के लिए इस अवसादग्रस्त स्थिति से निजात मिली।

पं.शोभनाथ मिश्र ने लोकगीतों के अनेकों रंग बिखेरे।अभियान द्वारा फ़ेसबुक,यू टयूब व केबल नेटवर्क से सीधे प्रसारित हो रहे इस वर्चुअल कजरी महोत्सव का बड़ी संख्या में लोग आनन्द ले रहे हैं। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा  तीसरी बार अतिरिक्त महाधिवक्ता  (एएसजी) नियुक्त  एड. अनिल सी. सिंह का अभिनंदन किया गया  व राजघरानों के परंपरागत घूमर नृत्य को जीवित रखने के लिए प्रयासरत ज्योति नैथानी तोमर को  स्त्री शक्ति सम्मान से विभूषित किया गया।

1 अगस्त को शुरू हुआ कजरी महोत्सव 10 अगस्त तक जारी रहेगा।सुप्रसिद्ध गायिका उर्मिला श्रीवास्तव, मधु पाण्डेय  और  अजिता श्रीवास्तव के साथ मुंबई  में अपनी  गायकी  का  जलवा बिखरने वाले गायक सुरेश शुक्ला भी कजरी प्रेमियों का दिल लुभा रहे हैं। इस बार संध्या व शोभनाथ मिश्र की जोड़ी भी कजरी प्रस्तुत कर रही है।

 

Created On :   2 Aug 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story