विश्व हिंदू परिषद ने ब्रिटिश उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग

Vishwa Hindu Parishad protested in front of the British High Commission
विश्व हिंदू परिषद ने ब्रिटिश उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग
ब्रिटेन में हिंदुओं पर हमला विश्व हिंदू परिषद ने ब्रिटिश उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ब्रिटेन में हिंदुओं पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया। बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स स्थित ब्रिटिश उप उच्चायोग के सामने विहिप नेता और कार्यकर्ता तिरंगा और तख्तियां लेकर पहुंचे थे। श्रीराज नायर ने कहा कि बर्मिंघम और लंदन के लेस्टर में हिंदुओं और हिंदू पूजा स्थलों पर हुए हमलों पर हम चिंतित हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बड़ी संख्या में हिंदुओं, उनके पूजा स्थलों के साथ सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतीकों को भी नुकसान पहुंचाया है। उपद्रवियों का यह हिंसक, घृणित और चरमपंथी कृत्य पूरी तरह एकतरफा है। नायर ने कहा कि ब्रिटेन में उपद्रवी झूठे आरोप लगा रहे हैं कि हिंदुओं ने पहले उन्हें नुकसान पहुंचाया। यदि ऐसा होता तो अस्पतालों में भर्ती होने वाले सारे लोग हिंदू नहीं होते। साथ ही मुसलमानों के घरों, संपत्तियों और धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा होता। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर सीधा हमला किया गया है। लेस्टर में कई हिंदू पूजा स्थलों का अपमान कर उन्हें अपवित्र किया गया है।

बर्मिंघम के स्मेथविक में भी एक प्रमुख हिंदू धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के पास हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के शिष्टमंडल ने उप उच्चायोग कार्यालय में मिशन के उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर कहा कि हिंदू स्वभाव से शांतिपूर्ण और कानून का पालन करने वाले लोग हैं। ब्रिटेन में हिंदुओं की आबादी 1.5 फीसदी है। हिंदुओं ने वहां आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बड़ी संख्या में ब्रिटेन के हिंदू स्वरोजगार करते हैं और दूसरों को भी रोजगार प्रदान करते हैं। नायर ने कहा कि हिंदू समाज के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिवंगत प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने ब्रिटेन में हिंदुओं के योगदान को यह कहते हुए स्वीकारा था कि आपने हमें इस देश में परिवार के बारे में बहुत कुछ सिखाया है और हमें इसे लगातार ध्यान में रखना चाहिए। आप यूके की संपत्ति हैं। नायर ने कहा कि दुर्भाग्य से स्थानीय पुलिस और प्रशासन ऐसी हिंसा को दबाने में ढिलाई बरत रही है। 

Created On :   26 Sept 2022 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story