13 अक्टूबर को प्रकाशित होगी 7649 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची 

Voter list of 7649 gram panchayats will be published on October 13
13 अक्टूबर को प्रकाशित होगी 7649 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची 
प्रभागवार प्रारूप 13 अक्टूबर को प्रकाशित होगी 7649 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 7 हजार 649 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए प्रभागवार प्रारूप मतदाता सूची 13 अक्टूबर को प्रकाशित होगी। गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच अवधि खत्म होने वाली और नए स्थापित हुई ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। जिस पर 18 अक्टूबर तक आपत्ति और सुझाव दाखिल किया जा सकेगा। जिसके बाद प्रभागवार अंतिम मतदाता सूची 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी। 

राज्य चुनाव आयोग प्रभावार मतदाता सूची में नए वोटरों के नाम को शामिल करने, हटाने अथवा घर के पते में संशोधन करने की कार्यवाही नहीं करता है। इसलिए प्रारूप मतदाता सूची में केवल मतदाताओं का गलती से प्रभाग बदलने, वोटर सूची के विभाजन करते समय लिखने में हुई चूक, विधानसभा की सूची में नाम होने के बावजूद प्रभागवार सूची में नाम नहीं होने की स्थिति में संशोधन किया जा सकेगा। ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार 31 मई 2022 को अस्तित्व में रही मतदाता सूची का इस्तेमाल होगा। 

 

Created On :   6 Oct 2022 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story