जिला परिषद चुनाव के लिए 18 को प्रकाशित होगी मतदाता सूची, 22 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति-सुझाव 

Voter list will be published for Zilla Parishad elections on 18th July,
जिला परिषद चुनाव के लिए 18 को प्रकाशित होगी मतदाता सूची, 22 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति-सुझाव 
चुनाव आयोग जिला परिषद चुनाव के लिए 18 को प्रकाशित होगी मतदाता सूची, 22 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति-सुझाव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 25 जिला परिषद और उसके तहत आने वाले 284 पंचायत समितियों के चुनाव के लिए 18 जुलाई को चुनाव विभाग और निर्वाचक गणवार प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। जिस पर 22 जुलाई तक आपत्ति और सुझाव दाखिल किया जा सकेगा। बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की 31 मई 2022 की विधानसभावार मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा। मतदाता सूची 18 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। जिस पर 22 जुलाई को तक आपत्ति व सुझाव दाखिल किया जा सकेगा। उसके बाद चुनाव विभाग व निर्वाचक गणवार 29 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदान केंद्र की सूची और मतदान केंद्रवार मतदाता सूची 8 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। 

इन जिला परिषदों में होगा चुनाव 

राज्य के औरंगाबाद, जालना, परभणी, हिंगोली, बीड़, नांदेड़, उस्मानाबाद, लातूर, अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नाशिक, जलगाव, अहमदनगर, पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर और कोल्हापुर जिला परिषद का चुनाव होगा। 
 

Created On :   6 July 2022 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story