पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के मतदान में वोटरों में दिखा उत्साह

Voters showed enthusiasm in the first phase of panchayat elections
पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के मतदान में वोटरों में दिखा उत्साह
पोलिंग बूथों में दिखीं लंबी लंबी कतार पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के मतदान में वोटरों में दिखा उत्साह

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के तीन विकासखंड सोहावल, उचेहरा और मझगवां में जिला वार्ड, जनपद, सरपंच और पांच पद के लिए शनिवार को 968 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। अब तक इन तीनों विकास खंडों में दोपहर एक बजे तक 42.05 फीसदी वोटिंग हुई है। किसी भी स्थान से अप्रिय स्थिति की सूचना नही है। मतदान दोपहर तीन बजे तक डाले जायेंगे। सोहावल विकासखंड के सेरजंग पोलिंग क्रमांक 193 में मतदान कर्मी अभयराज सिंह को बदल दिया गया है। शिकायत यह थी की इसी पोलिंग से मतदान कर्मी अभयराज सिंह की बहन भी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में है।

व्यवस्थाओ को देखने के लिए लगातार जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक  आसुतोष गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही लगातार निर्वाचन छेत्र  में भ्रमण कर रहे हैं। 

दोपहर एक बजे तक तीन विकासखंड में सबसे अधिक वोटिंग सोहावल में 45.02 फीसदी हुई है। इसी तरह उचेहरा में 42.05 और मझगवां में सबसे कम 40.10 फीसदी हुई है। इन तीनों विकासखंड में होने वाले मतदान के लिए 3820 मतदानकर्मी लगाए गए हैं।
 

Created On :   25 Jun 2022 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story