- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधान परिषद की 10 सीटों के चुनाव के...
विधान परिषद की 10 सीटों के चुनाव के लिए मतदान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद चुनाव में सत्ताधारी और विपक्षी दल भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। इस चुनाव में एक ओर सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी जहां राज्यसभा चुनाव में शिवसेना की एक सीट पर हुई हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी जबकि दूसरी ओर भाजपा के सामने राज्यसभा चुनाव के प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए महाविकास आघाड़ी को लगातार दूसरी बार झटका देने की चुनौती होगी। इस चुनाव के लिए महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य विधानमंडल में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाल सकेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी। जिसके परिणाम देर रात तक जारी कर दिए जाएंगे। विधान परिषद की 10 सीटों पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जिसमें शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने दो-दो सीटों पर उम्मीदवार उतारा है। जबकि भाजपा ने पांच सीटों पर प्रत्याशी दिए हैं। शिवसेना ने सचिन अहिर, आमश्या पाडवी, राकांपा ने रामराजे नाईक-निंबालकर, एकनाथ खडसे, कांग्रेस ने चंद्रकांत हडोरे और भाई जगताप को प्रत्याशी बनाया है। जबकि भाजपा के उम्मीदवार प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और प्रसाद लाड हैं। विधानसभा में दलवार सदस्यों के संख्याबल के आधार पर महाविकास आघाड़ी के पांच और भाजपा के चार उम्मीदवार आसानी से जीत सकते हैं। लेकिन दसवीं सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार जगताप और भाजपा प्रत्याशी लाड के बीच कांटे का मुकाबला है। इस चुनाव में छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों के 29 वोट चुनावी पासा पलट सकते हैं। फिलहाल आंकड़ों में महाविकास आघाड़ी भाजपा पर भारी पड़ती नजर आ रही है लेकिन विधान परिषद चुनाव के लिए गुप्त मतदान होता है। विधानसभा के विधायकों को मतदान करते समय अपने दल के पोलिंग एजेंट को मतपत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए विधायकों का वोट फूटने से बचने के लिए महाविकास आघाड़ी और भाजपा दोनों ओर से सतर्कता बरती जा रही है। 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के विधायक रमेश लटके के निधन के चलते एक सीट रिक्त हैं। जबकि जेल में बंद राकांपा विधायक नवाब मलिक और अनिल देशमुख को अदालत से मतदान के लिए अनुमति नहीं मिल पाई है। इसलिए 285 विधायक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अनुसार विधान परिषद की एक सीट जीतने के लिए उम्मीदवार को 26 वोटों की जरूरत पड़ेगी। भाजपा के पुणे के विधायक लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक बीमार हैं। जबकि बहुजन विकास आघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर विदेश में हैं। यदि इन तीनों में से कोई विधायक मतदान के लिए नहीं आता तो उम्मीदवारों के जीत का कोटा और कम हो जाएगा। विधानसभा में शिवसेना के 55 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। राकांपा के 53 में से दो विधायक मतदान नहीं कर सकेंगे। जबकि भाजपा के 106 विधायक हैं। जबकि छोटे दलों और निर्दलीयों को मिलाकर 29 विधायक हैं। छोटे दलों में दो विधायकों वाली समाजवादी पार्टी महाविकास आघाड़ी के साथ है। जबकि एमआईएम के दो विधायक राकांपा के उम्मीदवार एकनाथ खड़से को मतदान करेंगे। वहीं तीन विधायकों वाली बहुजन विकास आघाड़ी के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने अभी तक सस्पेंस कायम रखा है। रविवार को महाविकास आघाड़ी और भाजपा दोनों खेमों में दिन भर अलग-अलग बैठकों का दौर चला। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में महाविकास आघाड़ी के वरिष्ठ मंत्रियों ने अपने उम्मीदवारों के लिए वोटों का कोटा निश्चित किया। जबकि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा विधायकों को मार्गदर्शन किया।
विधान परिषद चुनाव में उतरे उम्मीदवार
शिवसेना- सचिन अहिर, आमश्या पाडवी
राकांपा - रामराजे नाईक-निंबालकर, एकनाथ खडसे,
कांग्रेस- चंद्रकांत हडोरे, भाई जगताप
भाजपा- प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और प्रसाद लाड
विधानसभा में दलवार विधायकों की संख्या
शिवसेना - 55
राकांपा- 53
कांग्रेस- 44
भाजपा- 106
बहुजन विकास आघाडी- 3
समाजवादी पार्टी - 2
एमआईएम- 2
प्रहार जनशक्ति पक्ष (पार्टी) 2
मनसे- 1
माकपा- 1
शेतकरी कामगार पक्ष - 1
स्वाभिमानी पक्ष - 1
राष्ट्रीय समाज पक्ष - 1
जनसुराज्य शक्ति पक्ष - 1
क्रांतिकारी शेतकरी पक्ष - 1
निर्दलीय 13
रिक्त 1
कुल 288
--------------
Created On :   19 Jun 2022 8:31 PM IST