ग्राम पंचायतों की रिक्त सीटों के लिए 21 दिसंबर को मतदान, 23 को नगर पंचायत चुनाव की प्रारूप मतदाता सूची

Voting for vacant seats of Gram Panchayats on December 21
ग्राम पंचायतों की रिक्त सीटों के लिए 21 दिसंबर को मतदान, 23 को नगर पंचायत चुनाव की प्रारूप मतदाता सूची
तैयारी ग्राम पंचायतों की रिक्त सीटों के लिए 21 दिसंबर को मतदान, 23 को नगर पंचायत चुनाव की प्रारूप मतदाता सूची

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के 4 हजार 554 ग्राम पंचायतों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुई 7 हजार 130 सदस्य पद की सीट पर 21 दिसंबर को वोटिंग होगी। ग्राम पंचायतों के सदस्य पद के उपचुनाव के लिए मतदाता सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान कर सकेंगे। जबकि  गडचिरोली में मतदान सुबह 7.30 से दोपहर 3 बजे तक होगा। सभी सीटों पर वोटों की गिनती 22 दिसंबर को होगी।गुरुवार को राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने यह जानकारी दी। मदान ने बताया कि ग्राम पंचायतों के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार 30 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच पर्चा भर सकेंगे। उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की छानबीन 7 दिसंबर को होगी। उम्मीदवार 9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित होगा। मदान ने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों के निधन, इस्तीफे और अन्य कारणों से रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला लिया गया है। 

113 नगर पंचायतों के चुनाव के लिए प्रारूप मतदाता सूची 23 को 

वहीं राज्य के 113 नगर पंचायतों के सदस्य पद के चुनाव के लिए 23 नवंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। वोटर प्रारूप मतदाता सूची पर 26 नवंबर तक आपत्ति और सुझाव दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 30 नवंबर को प्रभागवार अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने कहा कि अप्रैल 2020 से मई 2021 के बीच 88 नगर पंचायतों की अवधि खत्म हो चुकी है। जबकि दिसंबर 2021 में 18 नगर पंचायतों की अवधि खत्म होगी। वहीं 7 नवनिर्मित नगर पंचायतों को मिलाकार कुल 113 नगर पंचायतों का चुनाव होगा। इसमें नागपुर, वर्धा, गोंदिया, गडचिरोली, अमरावती, बुलडाणा, यवतमाल, वाशिम, नाशिक, धुले, अहमदनगर, जालना, बीड़, उस्मानाबाद, हिंगोली, नांदेड समेत अन्य जिलों की नगर पंचायतों का समावेश है।  

Created On :   18 Nov 2021 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story