औरंगाबाद मनपा चुनाव के लिए 9 मार्च को प्रकाशित होगी मतदाता सूची

Voting list will be publish on March 9 for Aurangabad Municipal elections
औरंगाबाद मनपा चुनाव के लिए 9 मार्च को प्रकाशित होगी मतदाता सूची
औरंगाबाद मनपा चुनाव के लिए 9 मार्च को प्रकाशित होगी मतदाता सूची

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद और नई मुंबई महानगर पालिका चुनाव के लिए प्रारूप मतदाता सूची 9 मार्च को प्रकाशित की जाएगी। इसी दिन नाशिक, धुलिया, परभणी और ठाणे मनपा की रिक्त प्रत्येक एक सीट के उपचुनाव के लिए भी प्रारूप मतदाता सूची जारी होगी। मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई। विधानसभा क्षेत्र के 31 जनवरी 2020 को जारी मतदाता सूची को आधार माना जाएगा। इसी के आधार पर तैयार की गई प्रभागवार प्रारूप मतदाता सूची 9 मार्च को प्रकाशित की जाएगी। प्रारूप मतदाता सूची पर 16 मार्च तक आपत्ति तथा सूचना दाखिल की जा सकेगी। मतदाता केवल अपने प्रभाग बदलने संबंधी गलती और विधानसभा चुनाव की सूची में नाम होने के बाद भी प्रभाग की सूची में नाम नहीं होने पर शिकायत कर सकेंगे। प्रभागवार मतदाता सूची 23 मार्च और मतदान केंद्र की सूची 24 मार्च को प्रकाशित की जाएगी।

इसके बाद 26 मार्च को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। प्रभाग सूची में राज्य चुनाव आयोग नए नाम का समावेश, नाम हटाने अथवा नाम या फिर पते में संशोधन करने की कार्यवाही नहीं करता है। राज्य चुनाव आयोग की ओर नाशिक मनपा के 4अ, धुलिया मनपा के 5ब, परभणी मनपा के 11 ब और ठाणे मनपा के 30 अ रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव के लिए प्रारूप मतदाता सूची जारी की जाएगी। 

 

Created On :   25 Feb 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story