आ सकती है मतदान की नौबत, 10 सीटों के लिए 20 जून को होने हैं चुनाव  

Voting may also come in the Legislative Council elections
आ सकती है मतदान की नौबत, 10 सीटों के लिए 20 जून को होने हैं चुनाव  
विधान परिषद चुनाव आ सकती है मतदान की नौबत, 10 सीटों के लिए 20 जून को होने हैं चुनाव  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच महाराष्ट्र विधान परिषद के दस सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी के तीनों दल शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस दो-दो सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। जबकि इस चुनाव भाजपा के चार उम्मीदवार जीत सकते हैं। लेकिन राज्यसभा चुनाव की तरह भाजपा एक अतिरिक्त प्रत्याशी भी मैदान में उतार सकती है। यदि भाजपा ने पांच उम्मीदवार उतारे तो विधान परिषद चुनाव में भी वोटिंग की नौबत आ सकती है। 

सचिन अहिर, पाडवी को मिल सकती है उम्मीदवारी 

सत्तारूढ़ शिवसेना प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई को दोबारा उम्मीदवारी दे सकती है। देसाई मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी और विश्वास पात्र माने जाते हैं। सूत्रों के अनुसार देसाई 9 जून को उम्मीदवारी के लिए पर्चा दाखिल कर सकते हैं। विधान परिषद की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 9 जून नामांकन की अंतिम तिथि है। इसके अलावा शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक सचिन अहिर और नंदूरबार के शिवसेना जिला प्रमुख आमशा पाडवी के नाम की चर्चा है। हालांकि शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला करेंगे। मंगलवार को अहिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा पर गए थे। इससे उनकी उम्मीदवारी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मगर अहिर ने दावा किया है कि उनकी मुख्यमंत्री से विधान परिषद चुनाव के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। अहिर ने कहा कि प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने वरली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित बैठक वर्षा पर बुलाई थी। मैंने विधान परिषद में उम्मीदवारी को लेकर मुख्यमंत्री से कोई चर्चा नहीं की है। यदि मुख्यमंत्री मुझे कोई नई जिम्मेदारी देंगे तो मैं उसको ईमानदारी से निभाऊंगा। दूसरी ओर नंदूरबार के शिवसेना के जिला प्रमुख आमशा पाडवी ने कहा कि उन्हें शिवसेना सांसद संजय राऊत ने विधान परिषद की उम्मीदवारी दिए जाने की जानकारी दी है। साल 2019 में विधानसभा चुनाव में नंदूरबार की अक्कलकुवा सीट से शिवसेना ने आमशा को उम्मीदवारी दी थी। लेकिन आमशा को कांग्रेस उम्मीदवार तथा आदिवासी विकास मंत्री के सी पाडवी ने हरा दिया था। 

निबांलकर-खडसे को उम्मीदवारी मिलने की उम्मीद 

राकांपा विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को प्रत्याशी बना सकती है। राकांपा में वर्तमान विधान परिषद सदस्य संजय दौंड, पूर्व विधायक अमरसिंह पंडित, और शिवाजीराव गर्जे के नाम पर भी चर्चा है। दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा बुधवार तक घोषित हो जाएगी। कांग्रेस की तरफ भाई जगताप, सचिन सांवत, नसीम खान, मोहन जोशी के नाम की चर्चा है। 

भाजपा में दावेदारों की भारी भीड़ 

दूसरी ओर भाजपा से विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर को एक बार फिर मौका मिलने के आसार हैं। जबकि भाजपा के अन्य संभावित प्रत्याशियों में मौजूदा एमएलसी प्रसाद लाड, पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, राम शिंदे, और चित्रा वाघ का नाम शामिल है। 

चुनावी कार्यक्रम

9 जून: नामांकन की अंतिम तिथि
10 जून: को चुनाव आवेदनों की जांच 
13 जूनः आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि 
20 जून: मतदान
मतगणना 20 जून को शाम 5 बजे के बाद होगी।
इनका समाप्त हो रहा कार्यकाल 
भाजपा
सदाभाउ खोत
सुजीत सिंह ठाकुर
प्रवीण दरेकर
प्रसाद लाड
विनायक मेटे
दिवंगत आर.एन. सिंह
शिवसेना
सुभाष देसाई
दिवाकर रावते
राकांपा
रामराजे नाइक निंबालकर
संजय दौंड
 

Created On :   7 Jun 2022 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story