18 जिलों के 1 हजार 165 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए अब 16 अक्टूबर को होगा मतदान 

Voting will now be held on October 16 for the election of 1 thousand 165 gram panchayats
18 जिलों के 1 हजार 165 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए अब 16 अक्टूबर को होगा मतदान 
Election 18 जिलों के 1 हजार 165 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए अब 16 अक्टूबर को होगा मतदान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के विभिन्न 18 जिलों के 82 तहसीलों की 1 हजार 165 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 13 अक्टूबर के बजाय 16 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदाता सुबह 7.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक मतदान कर सकेंगे। जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं मतगणना 14 अक्टूबर के बदले अब 17 अक्टूबर को होगी। सोमवार को राज्य चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि मतगणना स्थल और समय संबंधित तहसीलदार और जिलाधिकारी की मंजूरी से तय किए जाएंगे। राज्य के नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली, अमरावती, वाशिम, नाशिक, नंदूरबार, ठाणे, पालघर, रायगड, रत्नागिरी, सातारा, कोल्हापुर, पुणे और सिंधुदुर्ग जिले के 1 हजार 165 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके पहले राज्य चुनाव आयोग ने बीते 7 सितंबर को 1 हजार 166 ग्राम पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। जिसमें ग्राम पंचायतों के सदस्य सहित सीधे सरपंच के चुनाव का समावेश था। लेकिन अब ग्राम पंचायतों के चुनाव का संबंधोति कार्यक्रम घोषित किया गया है।

 

Created On :   26 Sept 2022 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story