- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वीयू को मिला प्रोजेक्ट, ताकि एक...
वीयू को मिला प्रोजेक्ट, ताकि एक हेल्दी शावक का हो सके जन्म
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।अब तक जंगलों में बाघिनों के गर्भवती होने की जानकारी नहीं मिल पाती थी। पता तब चलता था जब बाघिन शावक को जन्म दे देती थी। गर्भधारण के दौरान बाघिन का उचित रखरखाव न होने से कई बार कमजोर शावक का जन्म होता था जिनकी कुछ दिनों बाद मृत्यु भी हो जाती थी। अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि वेटरनरी विवि के वैज्ञानिक एक ऐसे प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं, जिसमें बाघिन के यूरिन व स्कैट (मल) से उसके गर्भवती होने की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। उसके बाद बाघिन के खान-पान का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि वह एक हेल्दी शावक को जन्म दे सके। मप्र टाइगर फाउंडेशन सोसायटी भोपाल का यह प्रोजेक्ट 15 लाख का है जो दो सालों के लिए मुकंदपुर टाइगर रिजर्व व वन विहार भोपाल के लिए वीयू को मिला है। इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे डॉ. आदित्य मिश्रा ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट में बाघिन को छेडऩा नहीं होगा सिर्फ उसके स्कैट और यूरिन के सैम्पल एकत्र करने होंगे। इसे एलाइजा किट (एक किस्म की जाँच किट होती है) पर बाघिन के हार्मोन्स के जरिए 26वें दिन उसके गर्भवती होने या न होने की जानकारी मिल जाएगी।
Created On :   6 Sept 2021 4:21 PM IST