75 साल पूरे होने पर 2023 में वीयू मनाएगा प्लेटिनम जुबली ईयर

VU to celebrate Platinum Jubilee Year in 2023 on completion of 75 years
75 साल पूरे होने पर 2023 में वीयू मनाएगा प्लेटिनम जुबली ईयर
75 साल पूरे होने पर 2023 में वीयू मनाएगा प्लेटिनम जुबली ईयर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । देश के सबसे पुराने वेटरनरी कॉलेजों में शामिल जबलपुर का वेटरनरी कॉलेज वर्ष 2023 में अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लेटिनम जुबली ईयर मनाएगा। इस कॉलेज की स्थापना 8 जुलाई 1948 को हुई थी।  नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी में होने वाले आयोजन को लेकर विवि के कुलपति डॉ. एसपी तिवारी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों व विभाग प्रमुखों से चर्चा करके उनसे सुझाव लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। इस मौके पर विवि के रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार बाजपेयी, फायनेंस कंट्रोलर अजय सिंह, डीन फैकल्टी डॉ. आरपीएस बघेल, डायरेक्टर रिसर्च डॉ. मधु स्वामी, डायरेक्टर एक्सटेंशन डॉ. सुनील नायक, डीन डॉ. आदित्य मिश्रा आदि मौजूद थे। 
भारत में तिल की प्रजातियाँ पुस्तक विमोचित
जनेकृविवि स्थित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (तिल एवं रामतिल) की परियोजना समन्वयक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रजनी बिसेन एवं टीम द्वारा भारत में तिल की प्रजातियाँ शीर्षक से लिखी गई पुस्तक का विमोचन सोमवार को किया गया। इस उपलब्धि की कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे, कुलसचिव आर.एस. सिसोदिया, लेखा नियंत्रक महेश कोरी, संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. पी.के. मिश्रा आदि ने सराहना की है। 

Created On :   8 Sept 2020 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story