वीयू का वन्यजीव फॉरेंसिक एवं स्वास्थ्य केन्द्र बनेगा देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान

VUs Wildlife Forensic and Health Center will become the best institute in the country
वीयू का वन्यजीव फॉरेंसिक एवं स्वास्थ्य केन्द्र बनेगा देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान
वीयू का वन्यजीव फॉरेंसिक एवं स्वास्थ्य केन्द्र बनेगा देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान

वनमंत्री ने किया विवि का औचक निरीक्षण, हर संभव प्रयास का दिया आश्वासन
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह ने वेटरनरी विवि के वन्यजीव फॉरेंसिक एवं स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वनमंत्री ने इस सेंटर को भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनाने की बात कही। यह कार्य भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र नई दिल्ली एवं मप्र शासन के सहयोग से होगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान में चल रही परियोजनाओं, शैक्षणिक व वैज्ञानिक गतिविधियों का ब्यौरा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक अशोक रोहाणी, वनमंडल अधिकारी श्रीमती अंजना तिर्की भी साथ में रहीं। वनमंत्री ने  वाइल्ड लाइफ एनॉटॉमी एवं टैक्सीडर्मी म्यूजियम, वाइल्ड लाइफ हेल्थ डिवीजन, ऑपरेशन थियेटर, वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एवं डॉयग्नॉस्टिक डिवीजन आदि में अनुसंधान एवं वन्यजीवों में विभिन्न प्रकार के रोग परीक्षण से संबंधित जानकारी हासिल की। इस मौके पर विवि कुलपति प्रो. एसपी तिवारी, डीन डॉ. आरपीएस बघेल, कुलसचिव डॉ. श्रीकांत जोशी, डॉ. मधु स्वामी, डॉ. शोभा जावरे आदि उपस्थित रहे। 

Created On :   27 May 2021 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story