वडेट्टीवार की चेतावनी - कोरोना के मरीज बढ़ते रहे तो दोबारा लगाएंगे पाबंदियां

Wadettiwars warning - If Corona keep increasing then restrictions will be imposed again
वडेट्टीवार की चेतावनी - कोरोना के मरीज बढ़ते रहे तो दोबारा लगाएंगे पाबंदियां
वडेट्टीवार की चेतावनी - कोरोना के मरीज बढ़ते रहे तो दोबारा लगाएंगे पाबंदियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने राज्य में गतिविधियों पर दोबारा पाबंदी लगाने की चेतावनी दी है। रविवार को वडेट्टीवार ने कहा कि ब्रेक द चेन के तहत जिलों में स्तरवार गतिविधियों को शुरू करने के लिए ढील देने पर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। यदि कोरोना के मरीजों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो फिर से नई पाबंदियों को लागू करना पड़ेगा। पुणे में पत्रकारों से बातचीत में वडेट्टीवार ने कहा कि शनिवार के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के मरीजों की ठीक होने का प्रमाण कम हुआ है। जबकि कोरोना के नए मरीज अधिक मिले हैं। मुंबई में उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवाएं सभी लोगों के लिए शुरू करने के सवाल पर वडेट्टीवार ने कहा कि इस पर अभी कुछ बोलना उचित नहीं होगा। मुंबई में अगले आठ दिनों की कोरोना की स्थिति की समीक्षा उचित फैसला लिया जाएगा। 

अभय बंग महान समाज सुधारक- वडेट्टीवार

राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री तथा चंद्रपुर के पालकमंत्री वडेट्टीवार ने चंद्रपुर में शराब बंदी हटाने के फैसले पर सवाल उठाने वाले महाराष्ट्र भूषण समाजसेवी डॉ. अभय बंग पर कटाक्ष किया है। वडेट्टीवार ने कहा कि बंग विश्व व्यापी महान समाज सुधारक हैं। बंग के कारण गडचिरोली जिले में एक भी व्यक्ति तंबाखू, सिगरेट और शराब का सेवन नहीं करता है। उनके चलते ही महाराष्ट्र नशा मुक्त हो गया है। इसलिए उन्हें मुझे पर आरोप लगाने का पूरा अधिकार है। इससे पहले बंग ने चंद्रपुर में शराब बंदी खत्म करने के राज्य मंत्रिमंडल के फैसले के खिलाफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। बंग ने आरोप लगाया था कि वडेट्टीवार चंद्रपुर और गड़चिरोली में शराब का व्यापार करना चाहते हैं। 

Created On :   13 Jun 2021 1:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story