इकबाल मिर्ची संपत्ति मामला : अस्पताल से ईडी कार्यालय ले जाकर वाधवान से हुई पूछताछ

Wadhawan interrogated by taking him to ED office from hospital
इकबाल मिर्ची संपत्ति मामला : अस्पताल से ईडी कार्यालय ले जाकर वाधवान से हुई पूछताछ
इकबाल मिर्ची संपत्ति मामला : अस्पताल से ईडी कार्यालय ले जाकर वाधवान से हुई पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इकबाल मिर्ची संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दीवान हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (डीएचएफएल) के गैर कार्यकारी निदेशक धीरज वाधवान उर्फ बाबा दीवान से पूछताछ की। वाधवान का नाम मामले में गिरफ्तार रंजीत सिंह बिद्रा और हुमायूं मर्चेंट से पूछताछ में सामने आया। इससे पहले सोमवार को डीएचएफएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कपिल वाधवान से भी ईडी ने पूछताछ की थी। धीरज को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन बीमारी के चलते अस्पताल में दाखिल होने का हवाला देते हुए वे हाजिर नहीं हुए। इसके बाद ईडी अधिकारी सोमवार को अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें दोपहर एक बजे के करीब सीधे दक्षिण मुंबई के बेलार्ड पियर इलाके में स्थित ऑफिस में ले आए और लंबी पूछताछ की।

मामले में गिरफ्तार बिंद्रा ने मिर्ची की तीन संपत्तियों के सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। तीनों संपत्तियां सबलिंक रियल इस्टेट को बेंची गई थी। यह कंपनी धीरज के रिश्तेदार सन्नी भटीजा की है। सूत्रों के मुताबिक धीरज ने इन संपत्तियों पर 2 हजार करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। ईडी को शक है कि पैसे अवैध रुप से विदेश भेजे गए और उनका आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ। मामले में राज कुंद्रा से भी पूछताछ के दौरान धीरज का नाम सामने आया था। कुंद्रा ने एक होटल व्यवासायी से जमीन खरीदी थी जिसे उन्होंने वाधवान को बेंचा था। माफिया सरगना इकबाल मिर्ची की संपत्ति के मामले में ईडी पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल से भी पूछताछ कर चुकी है।  

 

Created On :   5 Nov 2019 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story