कारोबारी विवाद के चलते वाडिया ने दर्ज कराई मानहानि की शिकायत  - रतन टाटा की दलील 

Wadia lodges defamation complaint due to business dispute - Ratan Tatas plea
कारोबारी विवाद के चलते वाडिया ने दर्ज कराई मानहानि की शिकायत  - रतन टाटा की दलील 
कारोबारी विवाद के चलते वाडिया ने दर्ज कराई मानहानि की शिकायत  - रतन टाटा की दलील 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टाटा सन्स कंपनी के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने गुरुवार को अपने वकील के माध्यम से बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि कारोबारी विवाद के चलते उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने मेरे व कंपनी के अन्य निदेशकों के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। टाटा व अन्य निदेशकों ने वाडिया की ओर से  मैजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर इस शिकायत को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। 

हाईकोर्ट में रतन टाटा की दलील 

गुुरुवार को न्यायमूर्ति आरवी मोरे व न्यायमूर्ति भारती डागरे की खंडपीठ का सामने याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान टाटा की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु संघवी ने कहा कि मेरे मुवक्किल के खिलाफ मैजिस्ट्रेट कोर्ट में साल 2016 में  आपराधिक मानहानि की जो शिकायत दायर की गई है वह आधारहीन है। शिकायत दायर करने में विवेक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। मेरे मुवक्किल के खिलाफ दायर शिकायत कार्पोरेट विवाद का नतीजा है। मेरे मुवक्किल के खिलाफ लगाया गया मानहानी का आरोप बेबुनियाद है। इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने वाडिया के वकील को इस मामले में अपना हलफनामा दायर करने को कहा और मामले की सुनवाई 10 जून तक के लिए स्थगित कर दी। 
 

Created On :   18 April 2019 2:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story