- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वेटिंग का आँकड़ा सैकड़ा पार, बढऩे...
वेटिंग का आँकड़ा सैकड़ा पार, बढऩे लगी भीड़
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद अब ट्रेनों में भीड़ बढऩे लगी है। इस स्थिति में टिकट मिलना भी आसान नहीं है। खासकर मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है। बिहार, यूपी के साथ मप्र से भी मुंबई अपने कामकाज पर लौटने वालों की संख्या में तेजी आई है इसके अलावा जो लोग किसी कारणवश यहाँ-वहाँ रुक गए थे और जिनके जॉब भी इन शहरों में वह भी अब वापस लौट रहे हैं जिसके चलते वर्तमान समय में टिकट वेटिंग का आँकड़ा 100 से पार हो गया है। आरक्षण काउंटर में रोजाना बड़ी संख्या में पैसेंजर या तो वेटिंग टिकट ले रहे हैं या फिर बर्थ न मिलने की स्थिति में अगली तिथि के इंतजार में बिना टिकट लिए ही वापस लौट रहे हैं। मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में तेजी आने के बाद इन शहरों की यात्रा के लिए फ्लाइट में आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किए जाने से ट्रेनों में यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
28 ट्रेनों का संचालन शुरू
बताया जाता है कि पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत तीनों मंडलों में फिलहाल 28 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा धीरे-धीरे अन्य ट्रेनें भी प्रारंभ की जा रही हैं। हालाँकि यात्रियों को पूर्व की तरह सारी सुविधाएँ फिलहाल मुहैया नहीं कराई जा रही हैं।
एक सप्ताह तक वेटिंग बढ़ी
इन दिनों कामगारों के साथ ही अन्य यात्रियों की आवाजाही बढऩे से वेटिंग का आँकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। खासकर उप्र, बिहार, मप्र से मुंबई, सूरत, गुजरात, पुणे, अहमदाबाद रूटों पर यात्री संख्या ज्यादा है। हावड़ा-मुंबई मेल, मडवाडी से कुर्ला सुपरफास्ट, पाटलिपुत्र से कुर्ला सुपरफास्ट, पवन, काशी एक्सप्रेस, जनता, महानगरी और गरीब रथ एक्सप्रेस, गुजरात रूट पर सोमनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में वेटिंग बढ़ रही है।
Created On :   28 Jun 2021 2:01 PM IST