वेटिंग का आँकड़ा सैकड़ा पार, बढ़ रही ट्रेनों में भीड़

Waiting figure crosses a hundred, increasing number of trains
वेटिंग का आँकड़ा सैकड़ा पार, बढ़ रही ट्रेनों में भीड़
छठ पूजा के लिए जाने वाले यात्रियों की बढ़ी संख्या वेटिंग का आँकड़ा सैकड़ा पार, बढ़ रही ट्रेनों में भीड़

डिजिटल डेस्क जबलपुर। दीपावली के बाद अपने काम पर वापस लौटने वालों के साथ ही छठ पूजा के लिए जाने वालों की बढ़ी संख्या ने ट्रेनों में वेटिंग का आँकड़ा सैकड़ा के पार करा दिया है। हर यात्री गाड़ी में भारी भीड़ नजर आ रही हैं। खासकर बिहार, यूपी के साथ मुंबई, दिल्ली अपने कामकाज पर लौटने वालों की संख्या में तेजी आई है। हालात ये हैं कि लंबे इंतजार के बाद भी लोगों की वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हो पा रही है।
अतिरिक्त कोच से भी राहत नहीं
लगातार बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। कई ट्रेनों के ट्रिपों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है, इसके बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिल पा रही है। प्लेटफॉर्म पर भीड़ का नजारा देखते ही बन रहा है।
एक सप्ताह तक वेटिंग बढ़ी
इन दिनों कामगारों के साथ ही अन्य यात्रियों की आवाजाही बढऩे से वेटिंग का आँकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मुंबई, सूरत, गुजरात, पुणे, अहमदाबाद रूटों पर यात्री संख्या ज्यादा है। इन ट्रेनों में वेटिंग एक सप्ताह तक बढ़ी हुई है।
इन ट्रेनों में बढ़ रही वेटिंग
बताया जाता है कि हावड़ा-मुंबई मेल, मडवाडी से कुर्ला सुपरफास्ट, पाटलिपुत्र से कुर्ला सुपरफास्ट, पवन एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, महानगरी और गरीब रथ एक्सप्रेस, गुजरात रूट पर सोमनाथ एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा वेटिंग है।

Created On :   7 Nov 2021 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story