एसटी कर्मियों का आंदोलन तेज, यात्री हुए बेहाल

Waiting for High Courts decision - ST workers movement intensified, passengers were helpless
एसटी कर्मियों का आंदोलन तेज, यात्री हुए बेहाल
हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार एसटी कर्मियों का आंदोलन तेज, यात्री हुए बेहाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एसटी महामंडल को राज्य सरकार में विलीन करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल (एसटी) के कर्मचारियों का आंदोलन और तेज हो गया है। रविवार को एसटी के कर्मचारी नागपुर, मुंबई, ठाणे, पुणे, सातारा, अमरावती और वाशिम समेत अन्य जिलों में काम बंद आंदोलन किया। सूत्रों के अनुसार एसटी के 250 बस डिपो में से लगभग 119 डिपो बंद रहे। इससे एसटी बसों में सफर करने वाले नागरिक बेहाल हो गए। महाराष्ट्र एसटी कर्मचारी कांग्रेस के महासचिव श्रीरंग बरगे ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि एसटी महामंडल का राज्य सरकार में विलीनीकरण होना चाहिए। बाम्बे हाईकोर्ट ने भी एसटी कर्मचारियों की मांगों की गंभीरता को समझा है। हमें सोमवार को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है। इसके बाद ही हम लोग आंदोलन की अगली रणनीति तय करेंगे। लेकिन हमें भरोसा है कि हाईकोर्ट राज्य सरकार को एसटी कर्मचारियों के हित में उचित आदेश देगा। दूसरी ओर एसटी कर्मियों के आंदोलन को भाजपा ने समर्थन किया है। भाजपा के विधायक और पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में एसटी कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल हुए। भाजपा के समर्थन के बाद एसटी कर्मचारी और आक्रामक हो गए हैं। इस बीच एसटी बस सेवा बंद होने के चलते कई जिलों में निजी ट्रैवल्स दोगुना किराया वसूलने लगे हैं। 
 

Created On :   8 Nov 2021 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story