- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिजल्ट का इंतजार - रोजाना वेबसाइट...
रिजल्ट का इंतजार - रोजाना वेबसाइट खँगाल रहे विद्यार्थी, परिणाम बनकर तैयार लेकिन नहीं हो रहे घोषित
कॉपियाँ जमा होने के 20 दिनों के भीतर दो परिणाम, इधर महीनों से अटके दर्जनों रिजल्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जून के दूसरे सप्ताह में रानी दुर्गावती विवि ओपन बुक एग्जाम कराएगा। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश हैं कि ओपन बुक एग्जाम के परिणाम, कॉपियाँ जमा करने के 20 दिनों के भीतर घोषित होने शुरू कर दिए जाएँ। ताकि नया सत्र हर हाल में जुलाई माह से प्रारंभ हो सके, लेकिन विडम्बना यह है कि विवि में दो दर्जन से अधिक परीक्षा परिणाम गत कई दिनों से अटके पड़े हैं। जिनके घोषित होने की राह में विद्यार्थी रोजाना वेबसाइट खँगाल रहे हैं। ये परिणाम बीएड, एलएलबी, एमबीए आदि विषयों के हैं। इनकी परीक्षाएँ नवंबर-दिसंबर 2020 में आयोजित हुई थीं। इस संबंध में विवि प्रशासन का दावा है कि परिणाम बनकर तैयार हैं, लेकिन रिजल्ट कमेटी के हस्ताक्षर न होने से यह अटका पड़ा है। इधर विवि जाकर पूछताछ करने वाले छात्रों को यहाँ ताला लटका मिल रहा है। अधिकारी-कर्मचारी सभी कोरोना के भय से घरों से नहीं निकल रहे हैं, जबकि 10 प्रतिशत क्षमता के साथ विवि का कामकाज संचालित करने के आदेश हैं, जिसकी सिरे से अवहेलना हो रही है।
ऑनलाइन प्रवेश के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी होगी पूरी - कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद ही ऑनलाइन प्रवेश कॉलेजों में शुरू होगा। कोरोना काल में विद्यार्थियों को बार-बार कॉलेजों के चक्कर न लगाने पड़ें इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी। इसके निर्देश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं। इसके लिए माशिमं द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को संबंधित विवि से पात्रता प्रमाण-पत्र की आवश्यकता भी नहीं होगी। ऑनलाइन प्रवेश में विद्यार्थी अपने आवश्यक प्रमाण-पत्र अपलोड करेंगे तथा ऑनलाइन सत्यापन के माध्यम से विद्यार्थियों को मैरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा।
Created On :   25 May 2021 4:14 PM IST