- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रेनों के चलने का इंतजार- अब तक...
ट्रेनों के चलने का इंतजार- अब तक नहीं आए आदेश
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण काल के कारण सूने पड़े रेलवे स्टेशन में अब ट्रेन चलने का इंतजार हो रहा है। पिछले दिनों दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिलासपुर-इतवारी सहित कई ट्रेनों को शुरू किया गया है। इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि छिंदवाड़ा से इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेन भी शुरू हो जाएगी। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 1 से 30 जून तक के लिए छिंदवाड़ा-इतवारी ट्रेन को बंद रखा है। इसके बाद संभवत: एक जुलाई से यह ट्रेन शुरू हो सकती है। रेलवे अधिकारियों की माने तो छिंदवाड़ा से इतवारी तक यह ट्रेन एक जुलाई से चल सकती है।
पातालकोट- पेंचवैली भी बंद
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से इतवारी स्टेशन के अलावा छिंदवाड़ा से इंदौर पेंचवैली पैसेंजर और छिंदवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिला तक की ट्रेन चलती है। कोरोना काल के कारण पिछले डेढ़ साल से सभी प्रमुख ट्रेन बंद है।
इनका कहना है
ट्रेनों के संचालन के लिए अब तक हमारे पास कोई आदेश नहीं आए हैं। तीस जून तक छिंदवाड़ा इतवारी ट्रेन बंद है। अगले आदेश के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
- संतोष श्रीवास, प्रबंधक रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा
Created On :   22 Jun 2021 5:27 PM IST