मां-बेटे पर गिरी थाने की दीवार, पुलिस उठाएगी इलाज का खर्च

wall of police station fallen on son and mother in jabalpur
मां-बेटे पर गिरी थाने की दीवार, पुलिस उठाएगी इलाज का खर्च
मां-बेटे पर गिरी थाने की दीवार, पुलिस उठाएगी इलाज का खर्च

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाने के पीछे रहने वाली करुणा गौतम एवं उनके बेटे साहित्य गौतम के ऊपर रात करीब 8 बजे थाने की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। दीवार का करीब 7 फीट का हिस्सा गिरने से बच्चा मलबे में दब गया। उसकी मां को भी हाथ -पैर में चोटें आईं। लोगों ने जब बच्चे को मलबे में फंसे देखा तो दौड़कर जल्दी-जल्दी मलबा हटाया और बच्चे को बाहर निकाला। यह तो अच्छा हुआ कि जब बच्चे को निकाला गया तब उसकी सांस चल रही थी। उसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया गया। यदि जल्द ही दीवार की मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी की भी जान जा सकती है। 

इस मामले में बच्चे के नाना दीनदयाल मिश्रा ने जानकारी दी है कि उनकी बेटी करुणा और नाती साहित्य बाजार सामान लेने जा रहे थे। उसी दौरान थाने की दीवार का एक हिस्सा उनपर गिर गया। दीवार गिरते ही वहां मौजूद लोग दौड़े और उन्होंने मलबे में दबे साहित्य को निकाला। दीवार गिरने से करुणा को तो मामूली चोट आई, लेकिन उनके बेटे को सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आईं। उसके पैर की हड्डी टूटने की बात डॉक्टर ने बताई है। 

हनुमानताल थाना पुलिस उठाएगी खर्च  
हनुमानताल थाना पुलिस प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव एवं उनके स्टॉफ ने घायल बच्चे एवं उसकी मां को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल इलाज के लिए भिजवाकर आश्वासन दिया है कि  बच्चे के  इलाज का पूरा खर्च हनुमानताल पुलिस द्वारा उठाया  जाएगा। देर रात बच्चे को बेहतर इलाज के लिए महाकौशल हास्पिटल में इलाज के लिए भिजवाया गया है।

जर्जर है दीवार
बताया जाता है कि हनुमानताल थाने की दीवार काफी पुरानी है और उसकी मरम्मत लंबे अरसे से नहीं कराई गई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि थाने की दीवार की मरम्मत कराना जरूरी है। यदि जल्द ही दीवार की मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी की भी जान जा सकती है। 

 

Created On :   22 May 2018 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story