- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वानखेडे ने दर्ज कराई नवाब मलिक के...
वानखेडे ने दर्ज कराई नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनीलांड्रिंग के आरोप में न्यायिक हिरासत में कैद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मुंबई की गोरेगांव पुलिस ने यह एफआईआर नाकोर्टिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे की ओर से की गई मानहानि की शिकायत के आधार पर दर्ज की है। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी वानखेडे को हाल ही में मुंबई की जाति पड़ताल कमेटी ने क्लिनचिट दी है। राकांपा नेता मलिक ने कमेटी के पास शिकायत की थी कि वानखेडे ने सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी जाति प्रमाणपत्र पेश किया है। इस मामले में क्लिनचिट मिलने के बाद वानखेडे ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मलिक के खिलाफ मानहानि की शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मलिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 व 501 के अलावा अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरु कर दी है। मलिक का फिलहाल अदालत के निर्देश के तहत उपचार चल रहा है।
Created On :   16 Aug 2022 8:45 PM IST