- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनसीएससी आयोग के अध्यक्ष से मिले...
एनसीएससी आयोग के अध्यक्ष से मिले वानखेड़े, दस्तावेज सही पाए जाने पर अधिकारों की रक्षा का दिया आश्वासन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के क्रुज ड्रग्ज मामले में आर्यन खान के गिरफ्तारी के बाद राकांपा नेता एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक की ओर से लगाए जा रहे आरोपों के बाद से एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की मुश्किलें बढ़ गई है। इस बीच सोमवार को उन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात की और उन्हें अपनी जाति से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने के साथ शिकायत भी दर्ज की। एनसीएससी के अध्यक्ष सांपला ने कहा कि आयोग वानखेडे द्वारा दिए गए सभी दस्तावेजों से जुड़े सभी तथ्यों की जांच करेगा। दस्तावेज सही पाए जाते हैं, तो आयोग जरुर उनके अधिकारों की रक्षा करेगा। सांपला ने कहा कि समीर वानखेडे ने अपने साथ हो रहे अन्याय की बात को साझा किया है। उनको पहले भी डर था कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है, इस वजह से उनकी ओर से एक अर्जी भी आई थी। 19 अक्टूबर को ही आयोग ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भेजा था, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं मुलाकात के बाद वानखेड़े ने कहा कि आयोग की ओर से जाति से संबंधित सभी दस्तावेजों की मांग की गई थी। मैने सभी दस्तावेज आयोग को प्रस्तुत कर दिए हैं। जांच के बाद आयोग मेरी शिकायत पर शीघ्र जवाब देंगे। गौरतलब है कि नवाब मलिक ने वानखेडे पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वह जन्म से मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनवाकर अनुसूचित जाति के कोटे से नौकरी हथिया ली है।
Created On :   1 Nov 2021 9:37 PM IST