- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वानखेड़े को झटका, कहा - क्रूज ड्रग्स...
वानखेड़े को झटका, कहा - क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले की जांच रोकने हो रही साजिश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उगाही के कथित आरोपों का सामना कर रहे मुंबई की विशेष अदालत ने क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले की जांच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को झटका दिया है। वानखेडे ने खुद पर लगे वसूली के आरोपों का खंडन करते हुए कोर्ट में हलफनामा दायर किया था। इसके साथ ही आग्रह किया था अदालत की अनुमति के बिना क्रूज ड्रग्स मामले से जुड़े स्वतंत्र गवाह प्रभाकर साइल के हलफनामे का कोई संज्ञान न ले और इसके आधार पर कोई कार्रवाई न की जाए। फिलहाल हलफनामे पर रोक लगाई जाए।
न्यायाधीश ने मामले को लेकर वानखेडे के हलफनामने व एनसीबी के आवेदन पर गौर करने के बाद कहा कि हम मामले को लेकर सीधा-सीधा आदेश जारी नहीं कर सकते है। इस तरह से वानखेडे को कोर्ट में झटका लगा है। वानखेडे ने दावा किया था कि पिछले दिनों राज्य के मंत्री नवाब मलिक के दामाद के खिलाफ ड्रग्स से जुड़े मामले को लेकर की गई कार्रवाई का परिणाम है कि उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। मलिक के दामाद फिलहाल जमानत पर हैं। हलफनामे में वानखेडे ने दावा किया था कि मामले की जांच में रुकावट पैदा करने व जांच को भटकाने के उद्देश्य से आरोप लगाए गए हैं। इसलिए अदालत की अनुमति के बिना साइल के हलफनामे के आधार पर कार्रवाई न की जाए। हलफनामे में कहा गया था कि मामले की जांच ठीक ढंग से चल रही है। जांच व सबूतों के साथ कोई छेड़छाड नहीं हुई है।
रविवार को क्रूड ड्रग्स मामले से जुड़े एक स्वतंत्र गवाह प्रभाकर साइल ने मीडिया के सामने दावा किया था कि उसने एनसीबी के एक अधिकारी को फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपए मांगने की बात सुनी थी। इसमें इस मामले के पंचनामे से जुड़ा गवाह किरण गोसावी भी शामिल था। साइल ने मीडिया के सामने कहा था कि उसने फोन पर गोसावी को सैम डिकास्ट नाम के शख्स के बात करते हुए सुना था। इस दौरान गोसावी ने आर्यन को छोड़ने व पूरे मामलो को निपटाने के बदले 25 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसके मद्देनजर वानखेडे ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर वसूली के आरोपों का खंडन किया था। बता दें कि साइल गोसावी का बॉडीगार्ड था।
Created On :   25 Oct 2021 7:04 PM IST