वानखेड़े ने कहा- व्यक्तित्व विकास के लिए करें कड़ी मेहनत

Wankhede said- work hard for personality development
वानखेड़े ने कहा- व्यक्तित्व विकास के लिए करें कड़ी मेहनत
कामठी वानखेड़े ने कहा- व्यक्तित्व विकास के लिए करें कड़ी मेहनत

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. बचपन में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों ने अपने बच्चों के अच्छे व्यक्तित्व विकास के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान विद्यार्थी उत्सव उद्घाटन अवसर पर शिक्षक नेता मिलिंद वानखेड़े ने किया। धर्मराज प्राथमिक शाला में विद्यार्थी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समारोह में उद्घाटक शिक्षक नेता मिलिंद वानखेड़े, बतौर अध्यक्ष धर्मराज विद्यालय के मुख्याध्यापक रमेश साखरकर, मुख्याध्यापक खिमेश बढ़िये, पालक प्रतिनिधि विधिलाल डहारे, परिवहन समिति अध्यक्ष गज्जू बल्लारे, पर्यवेक्षक सुरेंद्र मेश्राम, पालक प्रतिनिधि सोनू पोटभरे, माध्यमिक विभाग के वरिष्ठ शिक्षक दिनेश ढगे आदि उपस्थित थे। प्रास्ताविक मुख्याध्यापक खिमेश बढ़िये ने रखी। संचालन भीमराव शिंदेमेश्राम ने तथा आभार अमित मेंघरे ने माना। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए भीमराव शिंदेमेश्राम, राजू भस्मे, अमित मेंघरे, किशोर जिभकाटे, चित्रलेखा धानफोले, शारदा समरित, हर्षकला चौधरी, अर्पणा बावनकुले, प्रीति सूरजबंसी, पूजा धांडे, कांचन बावनकुले, वैशाली कोहले, दिनेश ढगे, सतीश राऊत, नरेंद्र कड़वे, हरीश केवटे, महादेव मुंजेवार, सुनीता मनगटे, सुलोचना झाड़े, नंदा मुद्देवार, संगीता बर्वे आदि का सहयोग रहा।

Created On :   27 Jan 2023 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story