- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वानखेडे के पिता मलिक के खिलाफ फिर...
वानखेडे के पिता मलिक के खिलाफ फिर पहुंचे हाईकोर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे के पिता ज्ञानदेव वानखेडे ने एक बार फिर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मानहानि की याचिका दाखिल करते हुए ज्ञानदेव ने दावा किया है कि अदालत में वादा करने के बावजूद मंत्री मलिक लगातार उनके परिवार की बदनामी कर रहे हैं। याचिका में 28 दिसंबर 2021, 2 जनवरी, 3 जनवरी 2022 को मलिक द्वारा वानखेडे परिवार के खिलाफ दिए गए बयानों का हवाला दिया गया है। ज्ञानदेव इससे पहले भी मलिक के खिलाफ मानहानि और परिवार की बदनामी करने के आरोप में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। मलिक पिछले साल अक्टूबर महीने से समीर, उनके पिता और परिवार के दूसरे सदस्यों पर निशाना साधते रहे हैं। इसके बाद ज्ञानदेव ने बांबे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। लंबी सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति माधव जामदार ने महसूस किया कि मलिक वानखेडे और उनके परिवार पर लगातार इसलिए निशाना साध रहे हैं क्योंकि समीर ने उनके दामाद को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। लेकिन जामदार ने मलिक को टिप्पणी करने से रोकने का आदेश देने से इनकार कर दिया। इसके बाद ज्ञानदेव ने काथावाला और जाधव की खंडपीठ के सामने याचिका दाखिल की। खंडपीठ ने कड़ा रुख अपनाया तो मलिक ने वादा किया कि वे कुछ सप्ताह तक समीर वानखेडे के परिवार के सदस्यों के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे। लेकिन कुछ दिनों बाद ही मलिक ने मीडिया से बातचीत में वानखेडे परिवार पर निशाना साधा।
कोर्ट में माफी, बाहर वादाखिलाफी
दिसंबर 2021 के पहले सप्ताह में ज्ञानदेव फिर हाईकोर्ट पहुंचे और उन्होंने मलिक द्वारा परिवार के खिलाफ दिए बयानों की जानकारी अदालत को दी। अदालत के कड़े रुख के बाद मलिक ने बिनाशर्त माफी मांग ली और कहा कि वे फिर वानखेडे परिवार के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। वहीं अदालत ने कहा था कि वानखेडे सरकारी अधिकारी हैं इसलिए मलिक के पास उनकी जिम्मेदारियों को लेकर बात करने का अधिकार है। बता दें मलिक वानखेडे और उनके परिवार पर धर्म बदलने, फर्जी जाति प्रमाणपत्र रखने, जबरन वसूली करने, नाबालिग होने के बावजूद बार का लाइसेंस हासिल करने जैसे आरोप लगाते रहे हैं।
Created On :   20 Jan 2022 6:45 PM IST