अनेक मामलों का वांटेड 10 हजार का ईनामी शातिर बदमाश पकड़ा गया

Wanted ten thousand vicious rogue caught in many cases
अनेक मामलों का वांटेड 10 हजार का ईनामी शातिर बदमाश पकड़ा गया
अनेक मामलों का वांटेड 10 हजार का ईनामी शातिर बदमाश पकड़ा गया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस ने यहां मारपीट तथा हत्या के प्रयास के कई मामलों में वांटेड दस हजार के ईनामी आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से अभी पूछतांछ की जा रही है । घटना के संबंध में बताया गया है कि चार माह पूर्व थाना विजय नगर में  मारपीट में घायल सागर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी चण्डालभाटा गोहलपुर पुलिस को  बताया कि  रात 10-30 बजे गोलू, लवली, एवं ऋषि के साथ शिवनगर रोड पर वत्सला पैराडाईस के पास खडा था तभी कार से अनिराज नायडू , निखिल नायडू , दुर्गेश विश्वकर्मा अपने एक अन्य साथी के साथ आये, एवं गालीगलौज करने लगे, अनिराज ने चाकू निकालकर उसकी जांघ मे 5-6 वार कर दिये, एवं चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294,506,324,307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सभी के घरों पर दबिस दी गई, जो घर से फरार मिले। फरार आरोपी अनिराज नायडू द्वारा थाना ओमती एवं विजयनगर क्षेत्र में लगातार मारपीट की घटनाएॅ घटित की जा रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुंर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा अनिराज नायडू की हर संभावित स्थानों पर दबिस देते हुए गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया साथ ही अनिराज नायडू की गिरफ्तारी पर 10000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने कि उद्घोषणा भी कि गई।
स्पेशल टीम गठित की 
अति पुलिस अधीक्षक शहर राजेश त्रिपाठी, अति पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ संजीव उइके, अति पुलिस अधीक्षक (अपराध)  शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा अमित तोलानी (भा.पु.से.) एवं नपुअ ओमती  शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओमती  एस पी एस बघेल एवं थाना प्रभारी विजय नगर यू.एस सोनी  के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दौरान पतासाजी के टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार सातिर बदमाश अनिराज नायडू रायपुर राजेन्द्र नगर में अपने दोस्त के यहॉ रह रहा है, सूचना पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर रायपुर में दबिस देते हुए अनिराज नायडू को पकड़ा जाकर थाना ओमती लाया गया है, प्रकरणों में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है साथ ही आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए गुण्डा फाइल भी खोली जा रही है।

Created On :   18 Dec 2019 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story