अमित शाह को भेजी सूची में वर्धा-भंडारा के चीनी कारखाने भी शामिल - पाटील

Wardha-Bhandara sugar factories also included in the list sent to Amit Shah - Patil
अमित शाह को भेजी सूची में वर्धा-भंडारा के चीनी कारखाने भी शामिल - पाटील
अमित शाह को भेजी सूची में वर्धा-भंडारा के चीनी कारखाने भी शामिल - पाटील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा वर्धा और भंडारा में स्थित चीनी कारखानों की खरीदी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने स्पष्टीकरण दिया है। विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि अपना अपराध छिपाने के लिए गडकरी के वर्धा के महात्मा सहकारी चीनी कारखाना और भंडारा के वैनगंगा सहकारी चीनी कारखानों के नाम को आगे किया जा रहा है। पाटील ने कहा कि हाईकोर्ट में सहकारी चीनी कारखानों को कम दाम पर बेचे जाने के बारे में याचिका दायर की गई थी। इसमें गडकरी के वर्धा और भंडारा के चीना कारखानों का समावेश था लेकिन गडकरी ने उसी समय स्पष्ट किया था कि मैं राज्य सहकारी बैंक द्वारा तय की गई कीमत से अधिक दाम पर चीनी कारखानों को खरीदा है। इसलिए गडकरी के चीनी कारखाने का नया विषय नहीं है। राज्य में कुल 53 चीनी कारखानों को नीलामी में कम कीमत पर बेचने से राज्य सहकारी बैंक का नुकसान हुआ है। बाद में इन्ही चीनी कारखानों ने अलग-अलग बैंकों से कर्ज लिया था। पाटील ने कहा कि 53 में से गडकरी के दो कारखानों का नाम निकालना अपना अपराध छिपाने का प्रयास है। जबकि विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पाटील ने कहा कि चीनी कारखानों के खरीदी की मूल जांच से ध्यान भटकाने का प्रयास कुछ लोग कर रहे हैं। इसलिए पाटील के पत्र को सामने लाया गया है। लेकिन गडकरी पहले स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्होंने तय राशि से अधिक कीमत पर कारखाना को खरीदा है।

इससे पहले पाटील ने शनिवार को शाह को पत्र लिखकर राज्य के 30 सहकारी कारखानों के खरीदी के व्यवहार की ईडी से जांच की मांग की थी। इसमें गडकरी द्वारा खरीदे गए वर्धा के महात्मा सहकारी चीनी कारखाना और भंडारा के वैनगंगा सहकारी चीनी कारखाने शामिल थे। 

    


 

Created On :   5 July 2021 3:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story