बेमौसम बारिश की चेतावनी- मंगलवार को बिगड़ा था मौसम
डिजिटल डेस्क, अकोला. क्षेत्रीय मौसम विभाग नागपुर से प्राप्त संदेश के अनुसार जिले में मंगलवार 14 से शनिवार 18 मार्च तक बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। इस दौरान 16 से 18 तारीख के बीच बिजली गिरने, भारी बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इस दौरान जिले के किसानों को अपनी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है। किसानों के लिए आवश्यक सूचना दी गई है कि कृषि उपज को सुरक्षित स्थान पर संग्रहित कर लें। उपज मंडी में बिक्री के लिए लायी गई कृषि उपज को मार्केट परिसर में सुरक्षित रखा जाए ताकि बारिश या खराब मौसम के कारण यह बर्बाद न हो। कृषि माल को कोई नुकसान न हो, इसका ध्यान रखें। अलावा बिजली और ओलों से भी बचाने के लिए समय से पूर्व उपाय किए जाएं यह सूचना दी गई है। जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन कक्ष की ओर से सूचना दी गई है कि खराब मौसम में बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी चाहिए न कि किसी पेड या इसी तरह के असुरक्षित स्थल पर कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने इन निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
मंगलवार को बिगड़ा मौसम
मौसम में इस तरह का बदलाव होगा यह जानकारी न केवल सरकारी एजेंसियों के माध्यम से बल्की मौसम विशेषज्ञों की ओर से भी लगातार दी जा रही है। जिसके अनुसार मंगलवार को जिले में मौसम का बदला रूप दिखाई दिया। सुबह से ही धूप पडने की बजाय आसमान पर बादल मंडराने लगे और सायंकाल तक बारिश के पूरे आसार बने नजर आए। सुबह के समय जोरदार हवा के थपेड़े भी चले लेकिन वह कुछ देर बाद थम गए। हालांकि सायंकाल या देर रात बारिश के आसार बने हुए नजर आ रहे थे।
Created On :   15 March 2023 7:02 PM IST