ट्रेक्टर के बोनट के उपर कर रहा था सवारी, नीचे गिरकर मौत

Was doing it over the bonnet of the tractor and died by falling down
ट्रेक्टर के बोनट के उपर कर रहा था सवारी, नीचे गिरकर मौत
कान्हींवाड़ा के पतरई गांव की घटना ट्रेक्टर के बोनट के उपर कर रहा था सवारी, नीचे गिरकर मौत

डिजिटल डेस्क सिवनी । कहा जाता है कि मौत भी किसी ने किसी रूप में आ ही जाती है। ऐसा ही ताजा मामला कान्हींवाड़ा थाना के पतरई गांव में शुक्रवार को देखने को मिला। यहां पर एक युवक ट्रेक्टर के इंजिन के बोनट में  चढकऱ सवारी कर रहा था। रोड में गड्ढे के कारण लगे झटके के कारण वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
 ये है घटना
पतरई निवासी शिवकुमार पिता प्रभुराम ठाकुर अपने ट्रेक्टर से कहीं जा रहा था। तभी रास्ते में उसी गांव का रहने वाला विकास पिता कौशल उईके मिला और साथ चलने की बात कही। विकास इंजिन के बोनट के उपर बैठ गया और मोबाइल चलाने लगा। कुछ दूर जाने के बाद सडक़ में गड्ढा आने से ट्रेक्टर में झटका लगा तो विकास सिर के बल गिर गया। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

Created On :   14 Oct 2021 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story