फर्जी बही से बेच रहे थे दूसरे की जमीन

was selling others land from fake books
फर्जी बही से बेच रहे थे दूसरे की जमीन
फर्जी बही से बेच रहे थे दूसरे की जमीन



डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित हृदय नगर की एक कृषि भूमि की फर्जी बही बनवाकर उसको बेचने की तैयारी थी। जालसाजों द्वारा जमीन बेचने के लिए एग्रीमेंट कर लिया गया था। इसकी भनक लगने पर जमीन स्वामी ने आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। शिकायत जाँच पर फर्जीवाड़ा उजागर होने पर जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
पुलिस के अनुसार सिविल लाइन निवासी अरविंद ब्यौहार उम्र 59 वर्ष ने थाने में शिकायत देकर बताया कि वह कृषक है। उनकी कृषि भूमि खसरा नं. 1 पटवारी हल्का नं. 22 रकवा 5. 32 है जो कि ग्राम हृदय नगर में है। कुछ दिनों पहले ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि उनकी जमीन को बेचने की चर्चा है। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने पटवारी सुखचैन पटैल से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि ग्राम का मिलन यादव नामक व्यक्ति उनकी पुरानी बही जमा कर नई बही बनवाकर ले गया है। और उसके द्वारा बम्हनौदा निवासी राजेश पटैल से पैसोंं का लेन-देन कर जमीन बेचने का एग्रीमेंट कर लिया है। शिकायत की जाँच में आरोपी तामेश्वर गिरी और मिलन यादव द्वारा फर्जीवाड़ा कर जमीन को बेचने की कोशिश की जाना पाए जाने पर धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   3 Aug 2021 4:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story