- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध शराब बेचने की फिराक में था ,...
अवैध शराब बेचने की फिराक में था , पुलिस किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 60 लीटर अवैध शराब जब्त की है । इस संबंध में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक/ प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना बरगी पुलिस के द्वारा 1 आरोपी केा 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। थाना प्रभारी बरगी रीतेश पाण्डे ने बताया कि दिनंाक 13-10-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बढ़ैयाखेड़ा में चैनू गोैंड अपने घर के पास 2 नीले रंग के प्लास्टिक के कुप्पों में कच्ची शराब रखे बेचने हेतु खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहाँ एक व्यक्ति 2 नीले रंग के प्लास्टिक के कुप्पे रखे खड़ा दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रामकुमार उर्फ चैनू गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बढ़ैयाखेड़ा बताया जो दोनों कुप्पों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
Created On :   14 Oct 2021 6:57 PM IST