- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऋषिकेश मडके यूनिवर्सिटी स्तर पर...
ऋषिकेश मडके यूनिवर्सिटी स्तर पर कुश्ती स्पर्धा में प्रथम
डिजिटल डेस्क, वाशिम | डा. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय अकोला की ओर से विगत दिनों अमरावती के श्री शिवाजी जैवतंत्रज्ञान महाविद्यालय में ली गई आंतरमहाविद्यालयीन कुश्ती व ज्युडो स्पर्धा के 65 किलो वजन गुट में वाशिम के ऋषिकेश सुनील मडके ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया । इस कारण विवि की ओर से दिए जानेवाले कलरकोट का वह मानकरी बना । स्पर्धा में मिली जीत के कारण अखिल भारतीय स्तर पर होनेवाली आंतरविवि स्पर्धा के लिए वह पात्र हुआ है और इस स्पर्धा में वह डा. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय अकोला का नेतृत्व करेंगा । ऋषिकेश वर्तमान में अमरावती के बडनेरा स्थित सौ. वसुधाताई देशमुख अन्नतंत्रज्ञान महाविद्यालय में शिक्षा हासिल कर रहा है । ऋषिकेश ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के व्यवस्थापन मंडल, प्राचार्या, उपप्राचार्य, चयन समिति प्रमुख, शारीरिक शिक्षक, सभी प्राध्यापक वृंद के साथही बालगोपाल व्यायाम शाला वाशिम और अपने संपूर्ण परिवार को दिया, ऋषिकेश की सफलता पर उसकी सभी स्तर से प्रशंसा की जा रही है ।
Created On :   10 Aug 2022 6:46 PM IST