बारिश से लबालब हो चुके है बांध, गेट खुले

Water being released - 7 doors of Arunavati Dam open
बारिश से लबालब हो चुके है बांध, गेट खुले
छोड़ा जा रहा पानी बारिश से लबालब हो चुके है बांध, गेट खुले

डिजिटल डेस्क, आर्णी। यवतमाल जिले की तहसील की जीवनदायिनी माने जानेवाली अरुणावती नदी पर बांध लबालब हो रहा है, जिसके चलते कल शाम जलस्तर बढ़ने के कारण तीन और दो गेट खोले गए थे। मंगलवार सुबह और दो गेट 25 मीटर खोले गए हैं। जिसके तहत भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। 35 मीमी वर्षा दर्ज की गई, अबतक 97. 87% जलसंचय हो चुका था। पांच गेट पहले ही खोले जा चुके थे। बांध के कुल 11 गेट हैं, उनमें 1,11,6,5,7,4,8 क्रमांक के दरवाजे 25 सेमी खोले गए। यह जानकारी परियोजना के सहायक अभियंता सागर अटालकर ने दी। सुबह 10 बजे से रिमझिम वर्षा जारी है। अरुणावती बांध के 7 दरवाजे खुल चुके हैं, नदी लबालब हो गई है, जलस्तर बढ़ गया है। अक्सर बाढ़़ जैसे हालात होने पर पानी लोगों के घरों तक आ जाता है।

Created On :   7 Sept 2021 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story