छह दिनों से छोड़ा जा रहा पानी, 91प्रश. भरा बरगी बाँध

Water being released for six days, 91 Pras. Full barge dam
छह दिनों से छोड़ा जा रहा पानी, 91प्रश. भरा बरगी बाँध
छह दिनों से छोड़ा जा रहा पानी, 91प्रश. भरा बरगी बाँध

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बीते 6 दिनों से बरगी बाँध के गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है, फिर भी बाँध अभी 91 फीसदी भरा है। बाँध में कैचमेंट एरिया से पानी आने की रफ्तार रविवार को कम हो गई। बाँध में अभी 1025 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है तो लगभग उतनी ही रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। इस तरह पानी आने की और फिर छोड़े जाने की रफ्तार लगभग एक समान है। बाँध का जलस्तर रविवार की शाम 6 बजे तक 421.65 मीटर पर था। पिछले 24 घण्टों में कैचमेंट एरिया में कोई विशेष बारिश दर्ज नहीं हुई है। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले राजाराम रोहित के अनुसार यदि जल भराव एरिया में बारिश नहीं हुई तो संभव है कि  11 खुले गेटों में से कुछ को बंद किया जा सकता है। फिलहाल 11 गेट आधा मीटर की ऊँचाई तक खुले हुये हैं। बाँध के गेट खुले होने से  नर्मदा का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है। जबलपुर में ही  घाट ऊपरी सीमा तक भरे हुये हैं। 

Created On :   24 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story