- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजली मुख्यालय घेरने पहुँचे...
बिजली मुख्यालय घेरने पहुँचे कांग्रेसियों पर वॉटर केनन की बौछार, हुआ लाठीचार्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बिजली के बेतहाशा बढ़ते दाम और बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। बिजली मुख्यालय घेरने जा रहे कांग्रेसियों को शक्तिभवन गेट के पास ही रोकने पुलिस ने पहले ही बेरिकेड्स लगाकर मोर्चा सँभाल लिया। जैसे ही कांग्रेसी बेरिकेड्स पार करके बढऩे लगे तो उन पर दो तरफ से वॉटर केनन की बौछार कर रोकने का प्रयास किया इसके बाद भी जब कार्यकर्ता नहीं रुके तो उन पर लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज के दौरान विधायक सहित दर्जनों कार्यकर्ता घायल हुए। इस दौरान आधा सैकड़ा से ज्यादा की गिरफ्तारी भी हुई।
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया एवं शहर अध्यक्ष जितिन राज के नेतृत्व में बंदरिया तिराहा रामपुर से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पैदल मार्च करते हुए शक्तिभवन की तरफ बढ़े, बीच में पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नारेबाजी करते बढ़ते रहे। बिजली मुख्यालय के सामने प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली के अनाप-शनाप बिल, बढ़ते बिजली के दाम, अघोषित बिजली कटौती और गरीबों से कोरोना काल के बिल की वसूली से आम जनता परेशान है। इसके बाद भी बिजली के रेट फिर से बढ़ाने की तैयारी हो रही है। विधायक लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, संजय यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू आदि ने कहा कि बिजली की अनियमितताएँ बर्दाश्त नहीं की जाएँगी। कांग्रेस सरकार के समय सौ यूनिट पर सौ रुपये बिल आता था अब लेकिन अब जनता को बिल के नाम पर लूटा जा रहा है। इस दौरान गौरव भनोत, दिनेश यादव, अभिषेक चिंटू चौकसे, रिजवान अली कोटि, मदन लारिया, पंकज पांडे, अमरीश मिश्रा, विजय रजक, एकता ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धरना देकर बैठे कार्यकर्ता
बिजली मुख्यालय के सामने कांग्रेसियों का प्रदर्शन एक घंटे तक चलता रहा, पुलिस ने दो फायर ब्रिगेड खड़ी रखी थीं जिससे कार्यकर्ताओं पर लगातार पानी की बौछार मारी गई। पानी खत्म हो गया लेकिन उनका आंदोलन खत्म नहीं हुआ। वहीं लाठीचार्ज में बरगी विधायक सहित कई लोग घायल हुए जिसके विरोध में विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने वहीं धरना दे दिया। वहीं मौके पर एसडीएम दिव्या अवस्थी, तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव व पूर्व क्षेत्र विवि कंपनी के अधिकारी पहुँचे और बातचीत की जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
3 गाडिय़ों में भरकर ले गये, महिला आरक्षक भी घायल
कांग्रेसियों की गिरफ्तारी कर 3 गाडिय़ों में भरकर ले गये। इस दौरान काफी धक्का-मुक्की हुई विरोध के दौरान कार्यकर्ता तो घायल हुए ही एक महिला आरक्षक भी घायल हुई जिसे अस्पताल पहुँचाया गया।
Created On :   15 Feb 2022 10:36 PM IST