जल संकट - एक समय नसीब होगा पानी!, स्टॉप डेम में नजर आ रही तलहटी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 जल संकट - एक समय नसीब होगा पानी!, स्टॉप डेम में नजर आ रही तलहटी

डिजिटल डेस्क कटनी । शहर में पेयजल की समस्या सुरसा की तरह मुंह खोल कर खड़ी है और नगर निगम ऑल इज वेल का रॉग अलाप रहा है। दरअसल कटनी नदी का बहाव रुक जाने से अब नगर निगम के पास कटायेघाट स्थित बैराज में जितना पानी स्टोर है, उससे तो तीन से चार माह आसानी से काम चल जाएगा। लेकिन मई-जून की गर्मी में पेयजल की भयावह स्थिति होगी। नदी का बहाव स्थिर हो जाने से अब नगर निगम पानी में कटौती कर दिया है। शहर को एक दिन में 32 एमएलडी पानी आवश्यकता है, जिसके एवज में नगर निगम 28 एमएलडी पानी ही सप्लाई कर रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो नगर निगम का पेयजल शाखा अब सभी जगहों पर दोनों समय पानी देने में हाथ खड़ा करते हुए एक प्रस्ताव भी उच्चाधिकारियों को दिया है। जिसमें आगामी सप्ताह से एक समय जल आपूर्ति व्यवस्था चालू करने की अनुमति मांगी है।
यह है वर्तमान स्थिति
पानी टंकियों को भरने के लिए कटनी नदी में दो जगह पर पम्प हाउस बनाया गया है। कटायेघाट में ही ये दोनो पम्प हाउस हैं। नदी के ऊपरी छोर में बड़ा
बैराज बनाया गया है। इसमें करीब 5.25 क्यूबिक मिलियन पानी एकत्र है। बैराज के निचले हिस्से में पुराना स्टाप डेम बना हुआ है। नदी का बहाव
स्थिर हो जाने से बैराज के गेट से ओव्हर फ्लो होकर जो पानी निचले हिस्से के स्टाप डेम में पहुंचता था। अब स्टॉप डेम में पानी नहीं पहुंच रहा है।
स्टॉप डेम का पानी तलहटी तक पहुंच गया है। इस स्थिति के बाद पानी संकट की तस्वीर अभी से दिखाई देनी लगी है।
खदानों के भरोसे ननि
मई-जून की चिलचिलाती गर्मी में पेयजल व्यवस्था के लिए नगर निगम खदानों पर ही पूरी तरह से आश्रित है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी को देखते हुए इसकी तैयारी ठंड के मौसम से ही शुरु कर दी गई थी। कंचन, एसीसी और विश्वकर्मा खदान में इतना पानी है कि गर्मी के मौसम में शहर में एक समय पानी आपूर्ति व्यवस्था बाधित नहीं होगी। इसके लिए पाइप लाइन बिछाकर खदानों में पानी भरने का काम किया जा चुका है। तीनो खदानों में भरपूर पानी है।
एक समय हो रही सप्लाई
कागजों में भले ही नगर निगम अभी तक एक समय पानी सप्लाई की सूचना जारी न किया हो, पर दबी से कई जगहों पर एक समय पानी आपूर्ति की व्यवस्था चालू कर दी है। शिवाजी वार्ड के तिवारी मोहल्ले में पिछले पांच दिनों से आधे मोहल्ले को एक टाइम पानी ही मिल पा रहा है। इसके साथ जगजीवन वार्ड, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में एक समय ही लोगों को पानी मिल पा रहा है। पूर्व निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने कहा कि इसकी जानकारी नगर निगम के
अधिकारियों को दी गई है।
इनका कहना है
पानी की समस्या फिलहाल कंही पर नहीं है। इस बार बारिश ठीक होने से कटनी नदी में फरवरी माह तक बहाव बना रहा। तीन खदानों में पानी एकत्र किया गया है। फिलहाल नदी का बहाव रुकने की कगार पर है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उनसे निर्देश मांगा गया है। जिस तरह के निर्देश मिलेंगे, उनका पालन किया जाएगा।
- सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री
 

Created On :   22 Feb 2020 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story