अवैध रूप से चल रही थी पानी की फैक्ट्री -खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम की कार्रवाई

Water factory was running illegally - action of Food and Drug Administration team
अवैध रूप से चल रही थी पानी की फैक्ट्री -खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम की कार्रवाई
अवैध रूप से चल रही थी पानी की फैक्ट्री -खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क  सिवनी । छपारा के हनुमान कॉलोनी में अवैध रूप से चल रही पानी पाऊच की फैक्ट्री को खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम ने सील कर दिया।एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। जानकारी के अनुसार छपारा  में नरेंद्र सिंह राजपूत लंबे समय से पानी पाऊच की फैक्ट्री चला रहा था। मौके पर विभाग की टीम ने जांच की तो पता लगा कि  उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है। वह बिना अनुमति के फैक्ट्री चला रहा था। टीम ने पानी पाउच मशीन को सील कर दिया। मौके पर दो हजार रुपए कीमत के 51 बोरी पानी पाउच (लगभग 765 लीटर) के स्टॉक को जब्त किया गया। जलधारा पैक पानी पाउच के नमूनों को जांच के लिए खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की ओर भेजा गया है। विभाग के अनुसार प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
सिवनी में हो चुकी है कार्रवाई
जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले सिवनी के लूघरवाड़ा में भी इसी तरह की कार्रवाई हुई। फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी जिसकी  मशीन को सील कर दिया गया। बताया गया कि काफी समय से ये फैक्ट्रियां चल रही थी लेकिन विभाग के जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं  दे रहे थे। इससे साफ इशारा हो रहा है कि अधिकारी कोई ऐसी फैक्ट्रियों की जांच ही नहीं करते। पानी जैसे मामले में अफसर गंभीर नहीं है।
 

Created On :   5 Nov 2020 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story