- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हर घंटे 5 सेण्टीमीटर बढ़ रहा बरगी...
हर घंटे 5 सेण्टीमीटर बढ़ रहा बरगी बाँध का जलस्तर, नर्मदा में भी पानी ऊपर की ओर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी बाँध के जल भराव एरिया में हो रही बारिश का असर है कि बाँध में अब तेजी के साथ पानी आ रहा है। हर घंटे 5 सेण्टीमीटर जलस्तर बढ़ रहा है। जल की मात्रा के हिसाब से देखा जाए तो 2834 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले राजाराम रोहित के अनुसार 24 घटें के अंदर बाँध का जलस्तर 1.20 मीटर बढ़ा है। विगत दिवस तक जहाँ जलस्तर 414 मीटर पर था जो अब बढ़कर 415.20 मीटर पर पहुँच गया है। बाँध के जल भराव एरिया में अभी तक इस सीजन में 14 इंच के करीब बरसात हो चुकी है। रुक-रुककर बारिश हो रही है। इधर बाँध में पानी तेज गति से आ रहा है तो नर्मदा के घाटों में भी पानी बढ़ गया है। ग्वारीघाट में नर्मदा मंदिर आधे से ज्यादा डूब गया है। पूर्वी हिस्से में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बरसात के चलते नर्मदा में जल की मात्रा बढ़ रही है।पी-4
एक नजर इस पर -
बाँध का अभी जलस्तर - 415.20
बीते दिन शाम तक था - 414
जुलाई अंत में होना चाहिए - 417.50
उच्चतम जलस्तर है -422.76
(सभी नाप मीटर में )
सावन की फुहार से दिन की शुरुआत -
सावन मास का स्वागत सुबह के वक्त बारिश ने फुहारों के साथ िकया। रविवार की दोपहर और शाम को कुछ बारिश हुई। तीन-चार दिनों से मानसूनी बादलों का डेरा होने से तापमान में भी गिरावट आ गई है। रविवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री से. रहा, जो सामान्य रहा तो न्यूनतम तापमान 23.7 रहा, यह भी सामान्य रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 28 जुलाई को भी एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बन रहा है जिससे मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। अभी तक शहर में साढ़े 13 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। आने वाले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने हुये हैं।
Created On :   25 July 2021 9:42 PM IST