बंद पड़ी मार्बल खदान में दो बच्चों की जल समाधि

Water mausoleum for two children in closed marble mine
 बंद पड़ी मार्बल खदान में दो बच्चों की जल समाधि
 बंद पड़ी मार्बल खदान में दो बच्चों की जल समाधि

डिजिटल डेस्क  कटनी । बंद पड़ी खदान में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कनौजा में हुई घटना से सनसनी फैली हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकलवाया और आवश्यक कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सोमवार को हुए थे लापता, सुबह मिले शव
घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार ग्राम बनहरी निवासी  सागर पिता प्रेम सिंह (10), पड़ोस के ही सागर पिता लखपति सिंह (9) के साथ खेलते खेलते घूमने निकल गया था। दूसरे दिन दोनों बच्चों की लाश ग्राम कनौजा स्थित बंद पड़ी मार्बल खदान में तैरती हुई पाई गई। परिजनों के अनुसार दोनों बालक सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे निकले थे। जब  बच्चे शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने खोज खबर लेना शुरू किया लेकिन देर रात तक तलाश के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला। परिजनों से सुबह फिर से बच्चों को खोजना शुरू किया जिस दौरान खदान के पास बालकों के कपड़े पड़े हुए मिले। जब उन्होंने खदान में देखा तो दोनों के शव पानी में तैर रहे थे जिसके बाद माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना तत्काल सरपंच और कोटवार को दी गई जिनके माध्यम से खबर थाने में पहुंचाई गई। ग्रामीणों का कहना था कि खदान 10 साल से बंद पड़ी है जिसकी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए और यही लापरवाही दो मासूमों के लिए जानेलवा साबित हुई। फिलहाल पुलिस ने मृत बालकों का शवपरीक्षण कराने उपरंात अंतिम संस्कार के लिए लाश परिजनों को सौंप दी और मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। गमगीन
माहौल में बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया।
 

Created On :   3 Jun 2020 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story